Hanuman Ji

हनुमान जी के किस स्वरूप की पूजा से दूर होगा कौन-सा संकट! Hanuman Ji

Hanuman Ji Puja: कलयुग में हनुमान जी (Hanuman Ji) ही एक ऐसे देव हैं, तो धरती पर भक्तों के बीच विद्यमान हैं. और अगर उन्हें सच्चे मन और पूरे भक्ति भाव के साथ पुकारा जाए, तो वे भक्तों की मदद के लिए अवश्य आते हैं. हनुमान जी (Hanuman Ji) की ढेरों रूप में से कुछ रूप ऐसे हैं, जिन्हें सच्चे दिल से पूजने पर वे संकट दूर करते हैं. आइए जानते हैं हनुमान जी के विभिन्न रूपों के बारे में.

Hanuman Ji Puja Tips

Hanuman Ji
Hanuman Ji

हनुमान जी की एकादश मूर्ति
शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी भगवान शिव के 11 वें अवतार हैं. पुराणों के अनुसार 11 मुख वाले कालकारमुख नामक एक भयानक बलवान राक्षस का वध करने के लिए श्री राम की आज्ञा से हनुमान जी ने एकादश रूप धारण किया था. मान्यता है कि घर में एकादशी रूप वाली हनुमान जी की मूर्ति की पूजा करने से व्यक्ति को सभी देवी-देवताओं की उपासना जितना फल मिलता है.

हनुमान जी की पंचमुखी मूर्ति
राम-लक्ष्मण को रावण से मुक्त कराने के लिए हनुमान जी ने पंचमुखी रूप धारण किया था. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार रावण को मारने के लिए पांचों दीपक को एक साथ बुछाना जरूरी था. इसके लिए हनुमान जी ने पंचमुखी अवतार लिया था. ऐसे में घर में लगी हनुमान जी के पंचमुखी अवतार की मूर्ति व्यक्ति की सभी संकटों से रक्षा करती है.

जानें इस सप्ताह कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ Weekly Love Horoscope

Hanuman Ji
Hanuman Ji

हनुमान का सूर्यमुखी रूप
शास्त्रों के मुताबिक श्री हनुमान जी के गुरु सूर्यदेव हैं. सूर्य पूर्व दिशा से निकलते हैं और जग को प्रकाशित करते हैं. ऐसे में हनुमान जी का सूर्य मुखी अवतार ज्ञान, विद्या, ख्याति, उन्नति और सम्मान दिलाता है. इन्हें पूर्व मुखी हनुमान के नाम से भी जाना जाता है.

वीर हनुमान जी की मूर्ति
हनुमान जी की वीर हनुमान के नाम से भी जाना जाता है. हनुमान जी के इस नाम से इनकी पूजा के फलों का पता लगता है. हनुमान जी की प्रतिमा की पूजा करने से जीवन में साहस, बल, पराक्रम और आत्मविश्वास की प्राप्ति होती है. साथ ही, सभी कार्यों में बाधाएं दूर हो जाती हैं.

Hanuman Ji
Hanuman Ji

हनुमान जी की दास मूर्ति
प्रभु श्री राम के दास हनुमान जी की दास मूर्ति से सफलता की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि दास हनुमान जी की आराधना से व्यक्ति के भीतर सेवा और समर्पण की भावना का विकास होता है. साथ ही, व्यक्ति की धर्म, कार्य और रिश्तों के प्रति समर्पण सेवा होने से ही सफलता मिलती है. बता दें कि इस मूर्ति में हनुमान जी प्रभु श्री राम के चरणों में बैठे हैं.

दैनिक, साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमें koo app पर फॉलो करें

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी

ताज़ा
ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

आज अंक राशिफल 30 मार्च 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today Horoscope Today March 30: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | आज का राशिफल 30 मार्च 2023 | दिन गुरुवार । मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन। आज का अंक राशिफल 29 मार्च 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today