Guru Mahadasha: 16 साल रहती है गुरु की महादशा, जानें किन लोगों को मिलता है रुपया-पैसा

Guru Mahadasha Effect: ज्‍योतिष में सारे ग्रहों की कुंडली में स्थिति के अलावा महादशा, अंतर्दशा का (Guru Mahadasha) भी जीवन पर बड़ा असर बताया है. ये ग्रह दशाएं, अंतर्दशाएं शुभ साबित हों तो व्‍यक्ति की किस्‍मत चमक जाती है. ऐसे में जिन लोगों की कुंडली में गुरु ग्रह (Guru Mahadasha) शुभ स्थिति में हों, वे बहुत सौभाग्‍यशाली होते हैं. वहीं जिन लोगों की कुंडली में गुरु सकारात्‍मक हों वे बेहद सुंदर और आकर्षक होते हैं. साथ ही वे उच्‍च शिक्षा पाते हैं, काफी ज्ञानवान होते हैं और स्‍वभाव से शांत होते हैं.

Guru Mahadasha Effect

Guru Mahadasha
Guru Mahadasha

गुरु ग्रह की महादशा का जीवन पर प्रभाव

– जिन लोगों की कुंडली में गुरु ग्रह शुभ स्थिति में हों उन जातकों को करियर में बहुत लाभ होता है. इन लोगों के जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है. वे शिक्षा के मामले में बहुत आगे रहते हैं. ऐसे जातक खासे ज्ञानी और उदार दिल वाले होते हैं.

इन लोगों को संतान सुख मिलता है. ऐसे जातक शिक्षा और ज्‍योतिष के क्षेत्र में जाएं तो खूब नाम कमाते हैं. खासतौर पर जब गुरु की महादशा चल रही हो तो उनको खूब तरक्‍की, सम्‍मान, धन-दौलत, वैवाहिक सुख मिलता है. ऐसे जातक काफी धार्मिक प्रवृत्ति के भी होते हैं. वे दान-धर्म बहुत करते हैं.

– वहीं जिन लोगों की कुंडली में गुरु ग्रह अशुभ स्थित में हों उन्‍हें करियर में खूब मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं. उसका पूजा-पाठ में मन नहीं लगता. ईश्‍वर में आस्‍था नहीं रहती है. ऐसे जातकों को पेट संबंधी बीमारियां होने का खतरा ज्‍यादा रहता है.

गुरु कमजोर होने से वैवाहिक सुख नहीं मिलता है. विवाह में बाधाएं आती हैं. संतान से सुख नहीं मिलता है. ऐसे जातकों को गुरु की महादशा में ज्‍यादा समस्‍याएं झेलनी पड़ती हैं.

13 नवंबर से इन लोगों को मिलेगी जबरदस्त तरक्की! Grah Gochar November

Guru Mahadasha

गुरु ग्रह को मजबूत करने के उपाय

– अगर कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर हों तो उसे मजबूत करने के लिए कुछ उपाय जरूर कर लेने चाहिए. इसके लिए गुरुवार का व्रत रखना और उस दिन पीली मिठाई या बेसन-हल्‍दी से बनी किसी भी वस्‍तु का सेवन करना अच्‍छा रहेगा.

– गुरु अशुभ हों तो बृहस्पति देव की उपासना करें. साथ ही भगवान विष्‍णु की पूजा-अर्चना करें. इससे गुरु ग्रह मजबूत होता है.

– नहाने के पानी में हल्‍दी डालकर नहाएं, इससे गुरु के अशुभ असर से निजात मिलती है और गुरु मजबूत होता है.

– गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करें. साथ केले के पेड़ पर हल्‍दी, गुड़ और चने की दाल चढ़ाएं. इससे बहुत लाभ होगा. सारी बाधाएं दूर होंगी.

Guru Mahadasha

– गुरुवार के दिन गरीब या जरूरतमंद लोगों को चने की दाल, केले और पीली मिठाई दान करें. इससे धन-संपत्ति, वैवाहिक सुख, सफलता मिलेगी.

दैनिक, साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमें koo app पर फॉलो करें

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर

फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Related Post