Ganesh Ji In Dream
राशिफल स्वपन फल विचार

सपने में गणेश जी ने दिए हैं दर्शन तो समझें होगी बल्ले बल्ले Ganesh Ji In Dream

Ganesh Ji In Dream: जीवन में घटने वाली हर घटना हमें आने वाले समय के (Ganesh Ji In Dream) बारे में सतर्क करती है.ऐसे में सपनों को लेकर भी स्वप्न शास्त्र में बहुत-सी बातें बताई गई हैं. कहते हैं कि सोने के बाद सपनों की दुनिया में जाना स्वभाविक है. (Ganesh Ji In Dream) लेकिन कई बार व्यक्ति को आने वाले सपने भविष्य को लेकर बड़ा संकेत दे जाते हैं. सपनों का हमारे जीवन पर कितना प्रभाव पड़ता है, इस बात का जिक्र शास्त्रों में मिलता है.

Ganesh Ji In Dream

Ganesh Ji In Dream
Ganesh Ji In Dream

स्वप्न शास्त्र में कहा गया है कि सपनों में दिखाई देने वाली कुछ चीजें भविष्य में घटने वाली शुभ और अशुभ घटनाओं के लिए बारे में पहले से ही सचेत कर देती हैं. ऐसे में सपनों में भगवान का शुभ संकेत माना जाता है.

कहते हैं कि अगर सपने में भगवान के दर्शन हो जाएं, तो समझ सें की आप पर भगवान की कृपा बरसने वाली है. आइए जानते हैं भगवान श्री गणेश का सपने में आना क्या संकेत देता है.

अक्‍टूबर में मचने वाली है भारी उठापटक, 5 ग्रह बदलेंगे राशि! Planet Transits

Ganesh Ji In Dream
Ganesh Ji In Dream

खुलते हैं तरक्की के द्वार

भगवान गणेश का सपने में आना व्यक्ति के लिए शुभ समाचार लाता है. श्री गणेश को सुख-समृद्धि और बुद्धि के देवता के रूप में भी जाना जाता है. अगर आपको किसी दिन सपने में गणेश जी दिख जाएं, तो समझ लें कि आपके दिन पलटने वाले हैं. जल्द ही किसी मांगलिक कार्य की शुरुआत हो सकती है. कोई शुभ सामचार मिल सकता है. गणेश जी के आशीर्वाद से जीवन में तरक्की के रास्ते खुलने वाले हैं. घर में सुख-समृद्धि का वास होगा.

इस समय सपना होता है शुभ

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपना कितना फलदायी और शुभ है, ये सपने के समय पर निर्भर करता है. कहते है कि दोपहर के समय आया सपना लाभदायी नहीं होता. वहीं, रात 12 बजे से 3 बजे के बीच सपने का आना शुभ माना जाता है. वहीं, ब्रह्म मुहूर्त में देखा सपना बेहद शुभ माना जाता है. ब्रह्म मुहूर्त में दिखे सपनों का फल जल्द मिलता है.

Ganesh Ji In Dream
Ganesh Ji In Dream

किसी को न बताएं सपने

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनों को किसी से शेयर नहीं करना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है, तो उसे फल नहीं मिलता. शुभ सपनों को किसी से साझा न करें और अशुभ सपनों को मन में नहीं रखना चाहिए.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज

को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।