Ganesh Chaturthi 2022 : हिंदू धर्म में भगवान गणेश (Ganesh Chaturthi 2022) को प्रथमपूज्य माना गया है इसलिए (Ganesh Chaturthi 2022) हर पूजा-पाठ, अनुष्ठान और शुभ काम से पहले गणेश जी का आह्वान किया जाता है. ताकि विध्नहर्ता गणेश (Ganesh Chaturthi 2022) की कृपा से हर काम बिना रुकावट के पूरे हो जाएं. साथ ही उन कामों से शुभ फल मिले.
वहीं कुछ लोग ऐसे भाग्यशाली होते हैं जिन पर जन्म से ही गणेश जी की कृपा रहती है. ये जातक जो भी काम करें इन्हें सफलता मिलती है. गणपति के आशीर्वाद से ये जीवन में खूब तरक्की करते हैं.
Ganesh Chaturthi 2022
ये हैं गणेश जी की प्रिय राशियां
मेष राशि-
मेष राशि के जातकों पर भगवान गणेश की विशेष कृपा रहती है. मंगल ग्रह के प्रभाव के कारण इनमें साहस और पराक्रम खूब रहता है. इस कारण ये जातक अपने काम तेजी से निपटाते हैं और उन्हें अच्छे नतीजे भी मिलते हैं. इन जातकों के कामों में रुकावटें कम आती हैं और यदि आती भी हैं तो वे अपने साहस-पराक्रम से उन्हें दूर कर देते हैं. ये लोग जीवन में खूब तरक्की करते हैं.
केंद्र त्रिकोण राजयोग बनने से इन 3 राशि वालों की चमक सकती है किस्मत Rahu Gochar
Feng Shui Tips: करियर में धड़ाधड़ सफलता पाने के लिए अपनाएं ये फेंगशुई टिप्स
मिथुन राशि-
ज्योतिष में बुध ग्रह का संबंध भगवान गणेश से है. मिथुन राशि के स्वामी ग्रह बुध हैं. इस कारण इन जातकों पर गणपति की विशेष कृपा रहती है. ये जातक बुद्धि, संवाद में बहुत अच्छे होते हैं. यदि ये जातक व्यापार करें तो उसमें बहुत सफलता पाते हैं. वहीं नौकरी में भी वे अच्छा मुकाम पाते हैं. इन जातकों के काम भी भगवान गणेश की कृपा से आसानी से पूरे हो जाते हैं.
किसी से न करें ऐसे शुभ सपनों को शेयर, होता है नुकसान Shubh Sapne
मकर राशि-
मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं लेकिन इन जातकों पर नि देव के साथ-साथ भगवान गणेश की भी विशेष कृपा रहती है. इसलिए इन जातकों को आसानी से सफलता मिल जाती है. हालांकि ये जातक खूब मेहनती भी होते हैं, साथ ही अपने बुद्धि-कौशल से बड़ी से बड़ी चुनौती पार कर जाते हैं. ये लोग अपने जीवन में खूब सफल होते हैं.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।