foreign travel tips

अगर चाहिए विदेश में नौकरी तो करें यह ज्योतिष उपाय, पूरी होगी इच्छा foreign travel

Foreign travel : हम में से बहुत से लोग विदेश (Foreign travel) जाना चाहते हैं और वहां से ज्यादा से ज्यादा धन कमाकर (Foreign travel) लाना चाहते हैं। लेकिन कुछ बाधाओं के कारण हमारी मानोकामना पूरी नहीं हो पाती जिसके लिए कुछ आसान से ज्योतिषीय उपाए किए जा सकते हैं।

Foreign travel Tips

foreign travel tips
foreign travel tips

रहस्यों से भरा है मां जगदंबा का यह मंदिर,अकबर ने झुकाया था शीश

लकड़ी के पटले पर लाल या सफेद वस्त्र बिछाकर मां लक्ष्मी को स्थापत करें उसके बाद पश्चिम को मुख करके देसी घी का दीपक जलायें। एक शंख लेकर उसपर केसर के घोल से स्वस्तिक बनायें और मां लक्ष्मी के बगल में स्थापित करें। मां लक्ष्मी व शंख का पूजन कर भोग अर्पित करें।

मां लक्ष्मी और शंख की स्‍थापना के बाद स्फटिक की माला से ॐ अनंग वल्लाभाये विदेश गमनार्थ कार्य सिध्यर्थे नम: का जाप करें। इस चमत्कारी मंत्र का पांच दिन में कम से कम 11000 और अधिक से अधिक 24000 जाप करें। अनुष्ठान पूर्ण होने पर मां लक्ष्मी की तस्वीर को मंदिर में रखें और शंख आदि को कपड़े में लपेट कर किसी ऐसे स्थान पर रखें जहां कोई उसे छुए नहीं। विदेश यात्रा संबंधित बाधाओं से मुक्ति मिलेगी।

इस तरह तैयार करें अपना कार्यस्थल, चमक जाएगा कारोबार work place vastu

प्रतिदिन हनुमानजी के मंदिर में जाकर उनसे प्रार्थना करें। हनुमान चालिसा का पाठ करें। इसके बाद हनुमान की प्रतिमा की उलटी परिक्रमा यानी घड़ी की सुइयों के विपरीत दिशा में करें। परिक्रमा ऐसे करें कि बजरंग बली की मूर्ति आपके बाएं की हाथ की ओर रहे। तीन परिक्रमा करें।

चार से छह रत्ती का गोमेद त्रिधातु में पहनने से विदेश यात्रा की बाधाएं दूर होती हैं। बुधवार से शुरू करके 49 दिन तक कबूतरों को बाजरा दें। तुलसी की माला लेकर इस मंत्र का जप करें- अनन्याश्चितयंतो माये जनापयर्पासने। नेषा नित्या मियुक्तानां योगक्षेम वहांम्यहम्।। मंत्र जप गुरुवार से शुरू करें। सफलता मिलने के बाद माला को नदी में प्रवाहित करें।

Palmistry धनवान होने का संकेत होता है हथेली पर इस जगह तिल

अगर आपके विदेश जाने में बाधा आ रही है या विदेश में काम नहीं बन रहा तो एक निम्बू लें और उसमे 7 लोंग लगा दें फिर 1 माला इस मंत्र का जाप करें- ॐ कें केतवे नमः फिर उसे पानी में बहा दें, यह प्रयोग आपको 7 सोमवार करना है।

किसी भी संक्रांति के दिन सफेद तिल और थोड़ी गुड़ लेकर सूर्यास्त के समय एक मिट्टी के कुल्हड़ में डालकर उस कुल्हड़ को पेड़ से गिरे हुए पीपल के पत्ते से ढकें, फिर किसी आक के पौधे की जड़ पर रख आएं। पेड़ के पास से वापस जाते हुए पीछे मुड़कर न देखें और घर में आकर स्नान करें। यह प्रयोग अपने गुरु से आशीर्वाद लेकर करें तो सफलता जल्दी मिलती है।

foreign travel tips
foreign travel tips

नोट : उक्त उपायों में से किसी एक उपाय को ही करें। किसी भी उपाय को करने के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।