Footwear Vastu Rules : वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके किस्मत का कनेक्शन (Footwear Vastu) आपकी हर एक चीज से है. आप कहां रहते हैं, क्या करते है और किस तरह से खुद को रखते हैं? ये चीजें आपको बहुत प्रभावित करती हैं. (Footwear Vastu) कई लोगों के जीवन में ऐसा होता है कि नौकरी में जी तोड़ मेहनत करने के बाद भी कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगती है. इसके विपरीत आपके जूनियर आपसे ज्यादा तरक्की करने लगते हैं और आप वहीं के वहीं खड़े देखते रह जाते हैं.
Footwear Vastu Rules
ऐसा नहीं है कि आपके मेहनत में कोई कमी है, कभी-कभी ऐसा वास्तु में दोष के कारण भी होता है. क्या आप जानते है वास्तु शास्त्र के अनुसार आपकी तरक्की में रूकावट का संबंध आपके कदमों में पड़े जूतों से है. चौकने की बात नहीं हैं आपको बता दें कि जूतों का संबंध शनि ग्रह से होता है जिनके जीवन में शनि की चाल सही नहीं होती है. उनके जीवन में कई बाधाएं आती हैं. अगर आपको अपना भाग्य चमकाना है तो जूतों का विशेष ध्यान दें.
चमत्कारी हैं दालचीनी के ये टोटके, धन वृद्धि के लिए इस तरह करें इस्तेमाल Dalchini Ke Upay
Pitru Paksha Shopping इन तारीखों पर जमकर कर सकते हैं खरीदारी
जूते-चप्पल के रैक की दिशा में करें बदलाव
वास्तु शास्त्र के जानकार मानते हैं कि जूतों को कभी घर के दरवाजे या इधर-उधर नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर की बरकत में बाधा आती है और खुद की तक्करी में भी रुकावट होती है. याद रहे जूतों के बेडरूम में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा में जूतों को रखना चाहिए.
इस रंग के जूते-चप्पल को रखे दूर
वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि जब भी जूते खरीदे उसके रंगों का विशेष ध्यान दें. कोशिश करें फैशन के इस दौर में पीले रंग के जूते-चप्पल न पहनें तो अच्छा होगा, क्योंकि पीला रंग बृहस्पति ग्रह का माना जाता है. इससे कुंडली में बृहस्पति की स्थिति अशुभ हो जाती है.
नौकरी में तरक्की चाहते है तो पहने इस रंग के जूते
अगर आप नौकरी में आप तक्करी चाहते हैं तो कोशिश करें कि नीले रंग के जूते पहना शुरू करें. इससे नौकरी में तरक्की होगी. याद रहे जूते जब भी पहनें उन्हें साफ जरूर रखें. गंदे या फटे जूते कभी भूल कर भी न पहनें. भोजन करते हुए जूते चप्पल निकालना न भूलें. अगर आप मेडिकल फील्ड से जुड़े हैं तो काले जूते पहने से भाग्य की रेखाएं चमक उठेंगी.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।