Ex Boyfriend in Dream: बुजूर्ग हों या हो बच्चे. सपने हर किसी को आते हैं. (Ex Boyfriend in Dream) कुछ सपने सुखद यादें दे जाते हैं तो कुछ डरावने भी होते हैं. वहीं, कई बार सपने याद भी नहीं रहते. हर सपने का कोई न कोई अर्थ जरूर होता है. हर सपने के बारे में स्वप्न शास्त्र (Ex Boyfriend in Dream) में जानकारी दी गई है. कुछ सपने शुभ संकेत की तरफ इशारा करते हैं तो कुछ सपनों के आने से भविष्य में परेशानियों से जूझना पड़ता है. ऐसे में आज कुछ ऐसे ही एक सपने के बारे में बताएंगे.
Ex Boyfriend in Dream
धोखे की आशंका
क्या आपने कभी अपने सपने में एक्स बॉयफ्रेंड या पूर्व प्रेमी को देखा है. इसके पीछे भी गहरा मतलब छिपा हुआ है. सपने में एक्स बॉयफ्रेंड को देखने के दो अर्थ होते हैं. एक तो यह कि आप टूटे हुए रिश्तों को दोबारा से जोड़ने का प्रयास कर रही हैं और उसको दोबारा से अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाना चाहती हैं. हालाकं, इसमें आपको दोबारा से धोखा मिलने की आशंका बने रहती है.
आखिर पैरों में क्यों नहीं पहने जाते सोने से बने जेवर? ये बड़ी वजह Gold Jewellery
नई जिंदगी की शुरुआत
पूर्व प्रेमी को सपने में देखने का एक और अर्थ है. इसक मतलब है कि आप जिंदगी में नई शुरुआत करना चाहती हैं और पुरानी यादों से पीछा छुड़वाने का प्रयास कर रही हैं. यह सपना यह भी बताता है कि आपकी जिंदगी परेशानियों से घिरी हुई है और आप इससे निजात पाने के लिए संघर्ष कर रही हैं.
मजबूत प्रेम संबंध
वहीं, अगर सपने में वर्तमान प्रेमी को देखें तो यह शुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध मजबूत होने वाला है और जल्द वैवाहिक जीवन की भी शुरुआत कर सकते हैं. इसके साथ ही विवाहित लोग अपने जीवनसाथी का सपना देखें तो इसका मतलब है कि दोनों के बीच मधुर संबंध स्थापित होंगे और दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।