Diwali Ke Upay: दीपावली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश को खुश करने के लिए कई (Diwali Ke Upay) उपाय किए जाते हैं. ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि दिवाली के दिन किए गए आसान उपाय भी जबरदस्त फायदा देते हैं और घर में सुख समृद्धि आती है. इन्हीं उपायों (Diwali Ke Upay) में से एक अपराजिता के फूल (Aprajita Flower) का टोटका है, जिसे दिवाली के दिन करने से घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं आती है.
Diwali Ke Upay
दिवाली (Diwali) के दिन माता लक्ष्मी को अपराजिता का फूल (Aprajita Flower) चढ़ाने से विशेष कृपा मिलती है. मान्यताओं के अनुसार, अपराजिता का पौधा माता लक्ष्मी के सबसे प्रिय पौधों में से एक है और सका फूल माता को विशेष रूप से प्रिय है.
धन लाभ के लिए करें अपराजिता के फूल का ये उपाय
दिवाली के दिन पूजा करते समय माता लक्ष्मी को अपराजिता के तीन फूल चढ़ाएं और अगले दिन इन फूलों को अपने घर की तिजोरी में एक लाल कपड़े में बांधकर रख दें. इस उपाय को करने से पैसों की तंगी दूर होती है और व्यर्थ के कामों में पैसा खर्च नहीं होता है. अपराजिता के फूलों को एक साल तक तिजोरी में रखें और अगले साल दिवाली पर फिर दोबारा यह उपाय करने के बाद इन्हें बदल दें. तिजोरी के अलावा पर्स में भी इन फूलों को लाल कागज में लपेटकर रखने से धन लाभ होता है और पर्स कभी खाली नहीं होता है.
दिवाली के बाद गुरु देंगे इन लोगों लाखों रुपया Guru Margi 2022
अत्याधिक खर्च रोकने के लिए करें ये उपाय
कई लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि अच्छी कमाई के बाद भी उनके पास पैसा नहीं टिकता है और कहीं ना कहीं खर्च हो जाता है. इससे छुटकारा पाने के लिए दिवाली के दिन अपराजिता के 5 फूल लें और माता लक्ष्मी को चढ़ाएं. अगले दिन इन फूलों को किसी नदी में प्रवाहित कर दें. यह उपाय करने के आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और कभी भी पैसे व्यर्थ खर्च नहीं होंगे.
अपराजिता के इस उपाय से मिलेगी अच्छी नौकरी
अगर आप अच्छी नौकरी की तलाश में हैं तो दिवाली के दिन भगवान गणपति को सफेद अपराजिता का फूल चढ़ाएं और फिर अपने पास संभालकर रख लें. इसके बाद जब भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए जाएं तो इस फूल को अपने पास जरूर रखें. इस टोटके को करने से अच्छी नौकरी मिलने के साथ ही पुरानी नौकरी में प्रमोशन मिलने के भी योग बनेंगे.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल