Diwali 2022 puja kaise kren दिवाली के पांच दिवसीय पर्व की शुरुआत धनत्रयोदशी से हो रही है। (Diwali 2022 puja) धनत्रयोदशी यानि कि धनतेरस, नरक चतुर्दशी के बाद दिवाली का समापन भाईदूज के साथ होता है और उसके बाद गोवर्धन पूजा होती है। (Diwali 2022 puja) दिवाली पर गणेश के साथ लक्ष्मी की पूजा करने की परंपरा है। अगर आप दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो इन कुछ बातों का ध्यान रखें।
पंचांग के अनुसार इस साल 24 अक्टूबर को दिवाली पर्व मनाया जा रहा है। इसके साथ ही इस दिन नरक चतुर्दशी भी मनाई जाने वाली है। अगले दिन सूर्य ग्रहण है। जानिए दिवाली पर लक्ष्मी पूजा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
Diwali 2022 puja kaise kren
दीपावली में महालक्ष्मी की पूजा करते समय मुहूर्त का विशेष ध्यान रखें। मान्यता है कि इस मुहूर्त में पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। दीपावली पर माता लक्ष्मी के साथ गणेश, कुबेर और मां सरस्वती की पूजा करें। दीपावली के दिन महालक्ष्मी के सामने सात मुख वाले घी का दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है। दीपावली के दिन पूजा के समय कलश भी स्थापित करना चाहिए। पीतल, तांबे के कलश में एक नारियल रखें और उसमें पानी भरकर उसमें आम के पत्ते डाल दें।
दिवाली पर काली हल्दी के ये उपाय देंगे अपार धन Kali Haldi Ke Totke
दीपावली के दिन दरवाजे पर आम के पत्तों का तोरण यानि कि वंदनवार जरूर लगाएं। इसके साथ ही महालक्ष्मी के पैरों के निशान मुख्य द्वार पर इस प्रकार लगाएं कि वह बाहर से घर में प्रवेश करती दिखाई दें। महालक्ष्मी की पूजा करते समय गेंदे के फूल, बताशा, खीर, अनार, पत्ते, सफेद और पीली मिठाई, गन्ना आदि चढ़ाए जाते हैं। इसके साथ ही महालक्ष्मी और गणेश की पूजा करते समय याद रखें कि आपका चेहरा उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। कुबेर यंत्र को महालक्ष्मी के साथ सही दिशा में रखें। ऐसा करने से व्यक्ति को धन की प्राप्ति होती है।
लक्ष्मी जी की मूर्ति लेते समय इन बातों का रखें ध्यान
हिंदू परंपराओं और मान्यताओं के अनुसार इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप मूर्ति खरीदें तो उसमें देवी लक्ष्मी विराजमान हों। चूंकि आदर्श मुद्रा कमल पर विराजमान लक्ष्मी है। मान्यता है कि खड़े होने की मुद्रा में लक्ष्मी के जल्दी जाने की संभावना होती है। इसलिए जब भी माँ लक्ष्मी की मूर्ति लें तो ध्यान रखें कि वह कमल पर विराजमान हों।
अपने कमरे के किसी भी हिस्से में देवी लक्ष्मी की बहुत अधिक मूर्तियां या चित्र न लगाएं। अपने पूजा कक्ष में मूर्तियों और पूजा को रखने के लिए एक ऊंचा क्षेत्र स्थापित करें। उस चबूतरे पर एक लाल कपड़ा बिछा देना चाहिए, साथ ही कुछ दाने बिखरे हुए हों।
दैनिक, साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमें koo app पर फॉलो करें
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।