Diwali 2022: आज के युग को लक्ष्मी युग कहा जाए तो कोई गलत न होगा. धनी-निर्धन (Diwali 2022) हर कोई केवल धन का साधन और धन की ही साधना कर रहा है. देखने में आता है कि हर कोई लक्ष्मी की साधना कर रहे हैं, लेकिन वह सब लोगों पर अपनी कृपा नहीं करती हैं. (Diwali 2022) माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करनी है तो प्राचीन काल से जो तरीके और साधन बताए गए हैं, उन्हें मानना होगा. इस लेख में लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के टिप्स बताए गए हैं, जिनका उपयोग कर आप भी कर सकते हैं.
Diwali 2022 ke Upay
स्फटिक और श्रीयंत्र
लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए महर्षियो और ज्योतिष में कई प्रकार के साधन बताए गए हैं, जिनमें स्फटिक को महत्वपूर्ण माना जाता है. स्फटिक का संबंध शुक्र ग्रह और श्री से है. ज्योतिष मे शुक्र ग्रह को ही समृद्धि का कारक माना जाता है. जब किसी को धन की अथवा माता लक्ष्मी की कृपा चाहिए होती है तो शुक्र ग्रह का अनुकूल होना आवश्यक होता है. श्रीयंत्र में माता लक्ष्मी के निवास का साधन माना जाता है. श्रीयंत्र की साधना से माता लक्ष्मी अति शीघ्र प्रसन्न हो जाती हैं.
इस दिन फर्नीचर खरीदने से होती है धन हानि Furniture Shopping
कमल गट्टे की माला
जो व्यक्ति अपने घर में कमल गट्टे की माला रखता है और नित्य प्रति लक्ष्मी जी का जाप करता है, उससे माता लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं और उस व्यक्ति को आर्थिक तंगी नहीं रहती है. यदि नित्य माला का जाप नहीं कर सकते हैं तो प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः स्नान करने के बाद एक माला यानी 108 बार माता लक्ष्मी के मंत्र का जाप तो करना ही चाहिए.
ईश्वर भक्त के घर जाती हैं माता लक्ष्मी
जो व्यक्ति मधुर बोलने वाला, अपने कार्य में नियमित और तत्पर रहता है और क्रोध न करते हुए ईश्वर के प्रति भक्ति भाव रखता हो तो उसके घर पर माता लक्ष्मी वास करती हैं. जो लोग किसी की भी कृपा मिलने पर उसका अहसान मानने वाला, इन्द्रियों को नियंत्रण में रखने के साथ ही दुखियों की सेवा करने वाला और उदार हृदय होता है, उसके घर में रहना लक्ष्मी को पसंद होता है.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल