दिवाली पर इस तरह करें घर की सजावट, प्रसन्न हो जाएंगी मां लक्ष्मी Diwali 2022 Fengshui Tip

Diwali 2022 Fengshui Tips: Diwali 2022 Decoration Tips: दिवाली से कई दिन पहले ही लोग दिवाली (Diwali 2022) की तैयारियों में जुट जाते हैं. इस बार 23 अक्टूबर धनतेरस के दिन से दिवाली की शुरुआत होगी. 24 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. (Diwali 2022) इस दिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा का विधान है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी उन्हीं घरों में प्रवेश करती हैं, जहां पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. ऐसे में दिवाली आने से कुछ दिन पहले ही घरों का साफ कर लिया जाता है.

Diwali 2022 Fengshui Tips

Diwali 2022 Fengshui Tips
Diwali 2022 Fengshui Tips

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप भी दिवाली से पहले घर की साफ-सफाई और साज-सज्जा कर रहे हैं, तो इसके लिए फेंगशुई में कुछ नियमों के बारे में बताया गया है. मान्यता है कि अगर घर की सजावट इन नियमों को ध्यान में रखकर की जाए, तो मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. आइए जानें इन नियमों के बारे में.

– घर को साफ-सफाई करने के बाद लोग घर में कालीन बिछाते हैं. कुर्सी को कालीन के ऊपर रखा जाता है. लेकिन फेंगशुई में कहा गया है कि कुर्सी के दो पैरों को ही कालीन के ऊपर रखना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में धन आगमन होता है.

दिवाली की सुबह उठकर करें ये काम, छप्पर फाड़ बरसेगा पैसा Diwali 2022 ke Upay

Diwali 2022 Fengshui Tips

– दिवाली पर घर में साज-सजावट का सामान खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि घर पर हर चीज दो रखें. ऐसा करने से घर में दरिद्रता दूर होती है और मां लक्ष्मी का स्थायी निवास होता है.

– घर में अक्सर लोग परिवार की फोटोएं लगाते हैं. लेकिन फेंगशुई के अनुसार घर में परिवार की एक फोटो हंसती हुई लगा लें. इससे आय प्राप्ति के स्तोत्र में वृद्धि होती है.

– फेंगशुई में कहा गया है कि घर की डाइनिंग टेबल को साफ-सुथरा रखना चाहिए. साथ ही, परिवार के सभी सदस्यों को एक साथ बैठकर खाना खाना चाहिए.

– फेंगशुई में कहा गया है कि व्यक्ति को बैडरूम में टीवी नहीं लगाना चाहिए. इससे पति-पत्नी के बीच प्यार कम होता है और दूरियां बढ़ने लगती हैं.

Diwali 2022 Fengshui Tips

दैनिक और साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमें koo app पर फॉलो करें

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक

पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल