Diabetes

Diabetes शुगर के मरीज सुबह पी सकते हैं घर पर बना यह हेल्दी ड्रिंक

Diabetes Home remedy : शुगर में मरीजों (Diabetes) के खानपान से जुड़ी आदतें उनकी स्थिति को मैनेज करने की दिशा (Diabetes)  में उनकी मदद भी कर सकती हैं और डायबिटीज मैनेजमेंट के आड़े भी आ सकती हैं। लेकिन, अगर लोग सही फूड्स का सेवन सही तरीके से करें तो ना केवल ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखना भी आसान हो सकता है बल्कि, डायबिटीज से जुड़ी कॉम्प्लिकेशन्स की संभावना भी कम होती है।

मधुमेह के मरीजों के लिए ऐसा ही एक लाभकारी फूड है धनिया के बीज या सूखी धनिया। आमतौर पर किचन में सब्जी, करी और दाल आदि बनाने के लिए धनिया के बीजों का पाउडर मिलाया जाता है। वहीं, इसके सेवन से शरीर को विभिन्न प्रकार से फायदा होता है।

Diabetes Home remedy

Diabetes
Diabetes

health tips गर्मियों में पेटदर्द, सूजन और एसिडिटी से राहत दिलाता है ये आयुर्वेदिक ड्रिंक

धनिया का पानी है ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने का नुस्खा

हाई ब्लड शुगर लेवल की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए धनिया का सेवन किया जा सकता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए धनिया की हरी पत्तियों के साथ-साथ धनिया के सूखे बीजों के सेवन की सलाह अलग-अलग तरीको से करने के कई नुस्खे प्रचलित हैं। इसके सेवन का एक कारगर तरीका है धनिया के पानी का सेवन। लेकिन इस नुस्खे का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए, किस तरह धनिया का सेवन करना चाहिए और किस समय इसका सेवन करना सबसे अधिक लाभकारी होगा इन सबके बारे में पढ़ें यहां।

सुख-समृद्धि के लिए आजमा सकते हैं फेंगशुई के ये खास टिप्स feng shui for happiness

2 चम्मच धनिया के कच्चे बीजों को एक से डेढ़ लीटर पानी में भिगोएं। रातभर के लिए धनिया और पानी को भिगोकर रखें। अगले दिन सुबह इस पानी को छान लें और इस पी लें। बाकी बचे हुए पानी को किसी बोतल में भरकर भी रख सकते हैं और दिनभर में थोड़ा-थोड़ा खा सकते हैं। जबकि, छाने हुए धनिया के बीज रसोई में इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

बन रहा धनवान बनाने वाला योग! किन राशि के लोग होंगे मालामाल Guru Gochar 2022

धनिया का पानी पीने से हो सकते हैं ये भी फायदे-

इस हेल्दी मसाले में एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा काफी अधिक होती है। इसीलिए, धनिया का पानी पीने से शरीर की रोग-प्रतिरोधक शक्ति या इम्यून पॉवर बढ़ सकती है। याद्दाश्त बढ़ाने का काम करता है धनिया। यह स्ट्रेस और एंग्जायटी जैसी मानसिक समस्याओं से भी आराम दिला सकता है। डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए खाली पेट धनिया के पानी का सेवन बहुत लाभकारी माना जाता है। इससे, डाइजेशन बूस्ट होता है और कॉन्स्टिपेशन, एसिडिटी और ब्लोटिंग जैसी पेट से जुड़ी समस्याओं से आराम भी मिल सकता है।

Diabetes
Diabetes

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।