Dhanteras Shubh Muhurt 2022: वैदिक पंचांग के अनुसार धनतेरस का त्योहार (Dhanteras Shubh Muhurt) हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाते हैं। वहीं धनतेरस को धन त्रयोदशी व धन्वंतरी जयंती के नाम से भी जाना जाता है। (Dhanteras Shubh Muhurt) इस दिन धन के देवता कुबेर और धंवन्तरी देव की पूजा करने का विधान है। इस दिन सोना, चांदी, बर्तन खरीदना बेहद शुभ माना जाता है।
Dhanteras Shubh Muhurt
मान्यता है कि धनतेरस के दिन खरीदारी करने से घर में बरकत आती है। इस साल धनतेरस का त्योहार 23 अक्तूबर को मनाया जाएगा। वहीं धनतेरस के दिन 27 साल बाद एक विशेष संयोग बन रहा है। आइए जानते हैं खरीदारी का शुभ मुहूर्त और तिथि…
धनतेरस की तिथि और खरीदारी का शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचाग के अनुसार इस साल कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 22 अक्टूबर दिन शनिवार को शाम 06:03 बजे से हो रही हैं। वहीं 23 अक्टूबर की शाम 06:04 बजे त्रयोदशी तिथि समाप्त हो रही है। वहीं उदया तिथि के अनुसार 23 अक्टूबर को धनतेरस मनाई जाएगी।
27 साल बाद बन रहा अनोखा संयोग
ज्योतिष पंचांग के मुताबिक 27 साल बाद धनतेरस का मान दो तक रहने वाला है। क्योंकि त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 22 अक्टूबर को शाम 6:03 बजे होगी और समापन 23 अक्टूबर को शाम 6:04 बजे होगा। ऐसे में पहले दिन रात में और दूसरे दिन दिनभर खरीदारी होगी। वहीं इस दिन धनवंतरी देव की पूजा, मां लक्ष्मी और कुबेर का पूजन और सोना, चांदी, बर्तन की खरीदारी कर सकते हैं।
इस दिन फर्नीचर खरीदने से होती है धन हानि Furniture Shopping
दीये जलाने से होती है अक्षय पुण्य की प्राप्ति
पौराणिक ग्रंथों के अनुसार धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरी का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन उनकी पूजा की जाती है। वहीं धनतेरस के दिन शाम के समय घर के मुख्य द्वार और आंगन में दीये जलाने चाहिए। क्योंकि धनतेरस से ही दीपावली के त्योहार की शुरुआत होती है। धनतेरस के दिन शाम के समय दीये जलाने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। साथ ही कुबेर यंत्र, श्री यंत्र, झाड़ू और धनिए के बीज खरीदना सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। वहीं दीपवाली के दिन श्रीयंत्र की पूजा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद देती हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल