Deepawali Ke Upay

पैसों की तंगी दूर करेगा नागकेसर के फूल का ये उपाय Deepawali Ke Upay

Deepawali Ke Upay: हर साल दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. इस साल दीपावली (Deepawali Ke Upay) 24 अक्टूबर 2022 को है. इस दिन लोग मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए विधि-विधान से पूजा करते हैं. हालांकि, (Deepawali Ke Upay) इस दौरान कुछ ऐसे उपाय हैं, जिनको करने से मां लक्ष्मी हमेशा घर में विराजमान रहती हैं.

Deepawali Ke Upay

Deepawali Ke Upay
Deepawali Ke Upay

घर में आए दिन पारिवारिक कलह होते रहता है. इसको समाप्त करने के लिए नागकेसर के फूल से उपाय किए जा सकते हैं. दिवाली या अमावस्या के दिन घर में नागकेसर के फूल को छिपाकर रखें. इसके जल्द ही फायदा दिखने लगेगा.

मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए नागकेसर के फूल से उपाय बेहद लाभदायक होता है. आप आर्थिक समस्याओं से घिरे हों या करियर या बिजनेस में बाधाएं आ रही हैं तो इसे दूर करने के लिए दिवाली के दिन नागकेसर के ज्योतिषीय उपाय करने का अच्छा मौका है. इस दिन नागकेसर के उपाय करने से आर्थिक समस्या ख़त्म हो जाती हैं.

Deepawali Ke Upay
Deepawali Ke Upay

घर में अक्सर आर्थिक तंगी बने रहती है. पैसों की समस्या से हर वक्त जूझना पड़ता है. इसके लिए दिवाली के दिन नागकेसर का फूल लेकर चांदी के छोटे डिब्बे में रखे. इसे अब शुभ मुहूर्त में पूजा कक्ष में रखकर मां लक्ष्मी की पूजा करें.

दिवाली के दिन मिट्टी या आटे से चौमुखी दीपक बनाकर गाय के घी से जलाकर घर के मुख्य द्वार के पास रखें. इस दीपक को नागकेसर का फूल अर्पित करें. ऐसा करने से तुरंत लाभ मिलना शुरू हो जाता है और आर्थिक तंगी दूर होने लगती है.

दिवाली से पहले 4 ग्रहों की चाल में होगा बदलाव, इन राशियों को धनलाभ के योग Diwali 2022

Deepawali Ke Upay
Deepawali Ke Upay

दिवाली के दिन नागकेसर के पांच फूल लेकर उसे एक कपड़े में बांध लें. इसे अभिजीत मुहूर्त या किसी भी शुभ मुहूर्त में धन के पास सुरक्षित रखें. इससे घर सुख और समृद्धि आती है.

दैनिक और साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमें koo app पर फॉलो करें

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 7 अगस्त 2023 | गणेशा वॉयस – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन आज अंक राशिफल 5 मई 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today Horoscope Today May 5: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. आज अंक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | जानें क्या कहते हैं आपके सितारें | Horoscope Numerology Today