Maa Laxmi Upay

बुध-शुक्र की युति से इन राशि वालों को धनलाभ के प्रबल योग Budh shukra yuti

Budh shukra yuti : वैदिक ज्योतिष शास्त्र (Budh shukra yuti) के अनुसार जब कोई ग्रह गोचर या किसी अन्य ग्रह के साथ युति बनाता है, तो इसका प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। (Budh shukra yuti) आपको बता दें कि शुक्र ग्रह अपनी स्वराशि वृष में गोचर करने जा रहे हैं, जहां पहले से ही बुध देव स्थित हैं। शुक्र को विलासता, धन, वैभव, रोमांस और ऐश्वर्य का दाता माना जाता है। तो वहीं बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, संवाद, संचार और चतुरता का दाता माना जाता है। आपको बता दें कि 18 जून को वृष राशि में इन दोनों ग्रहों की युति बनने जा रही है। जिससे महालक्ष्मी योग का निर्माण हो रहा है।

Budh shukra yuti

ज्योतिष शास्त्र के दृष्टिकोण से इस योग को बहुत अहम माना गया है। इसलिए इस योग का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनको यह योग लाभकारी साबित सकता है। आइए जानते हैं ये किन राशि के लोग हैं।

Budh shukra yuti
Budh shukra yuti

मेष राशि:
आप लोगों के लिए महालक्ष्मी योग का निर्माण किसी वरदान से कम नहीं होगा। क्योंकि आपकी राशि से यह योग दूसरे भाव में बनेगा। जिसे धन और वाणी का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। मतलब शेयर बाजार और सट्टा लॉटरी में लाभ हो सकता है। साथ ही व्यापार में अच्छा धनलाभ हो सकता है। अगर आपका पैसा कही फंंसा हुआ है तो वो इस दौरान आपको प्राप्त हो सकता है। इसलिए प्रयास करते रहें। वहीं इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। जिन लोगों का कार्यक्षेत्र वाणी से जुड़ा हुआ है तो यह समय लाभकारी रहने वाला है। आप लोग एक पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं। जो आपके लिए शुभ साबित हो सकता है।

कब है गुरु पूर्णिमा, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व Guru Purnima 2022

जुलाई में इन राशि वालों का बढ़ेगा बैंक बैलेंस, जानें कारण Lucky Zodiac

Budh shukra yuti
Budh shukra yuti

कर्क राशि:
आप लोगों की राशि से महालक्ष्मी योग का निर्माण 11वें स्थान में होगा। जिसे आय और लाभ का भाव कहा जाता है। इसलिए इस दौरान आपकी इनकम में बढ़ोतरी होने के प्रबल योग हैं। साथ ही आय के नए माध्यम भी इस दौरान बनेंगे। व्यापार में अच्छा धनलाभ होगा। कारोबार कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है, जिससे भविष्य में आपको अच्छा लाभ होगा। इस दौरान मां लक्ष्मी आप पर मेहरबान रहेंगी। आप लोग एक मून स्टोन पहन सकते हैं। जो आपके लिए शुभ रहेगा। यह मून स्टोन आपके भाग्य में वृद्धि करेगा और अटके हुए काम बनेंगे।

गर्मी में तुलसी को सूखने से बचाने के लिए उपाय Tulsi Summer Care

सावधान हो जाएं इन राशियों के लोग, सूर्य देंगे मुसीबतें! Sun Transit

सिंह राशि:
आप लोगों के लिए महालक्ष्मी योग का बनना शुभ फलदायी साबित होगा। क्योंकि इस योग का निर्माण आपकी राशि से दशम स्थान मेंं होगा। जिसे कार्यक्षेत्र और नौकरी का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस दौरान आपको करियर में सुनहरी सफलता मिल सकती है। साथ ही आपको कारोबार में अच्छा मुनाफा हो सकता है। नए ऑर्डर प्राप्त हो सकते हैं। अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो आपका प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है। आप लोग एक माणिक्य धारण कर सकते हैं। जो आपके लिए लकी स्टोन साबित हो सकता है।

Budh shukra yuti
Budh shukra yuti

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं

त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 7 अगस्त 2023 | गणेशा वॉयस – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन आज अंक राशिफल 5 मई 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today Horoscope Today May 5: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. आज अंक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | जानें क्या कहते हैं आपके सितारें | Horoscope Numerology Today