Horoscope Budh Grah
राशिफल नवग्रह

उल्टी चाल में बुध इन 3 राशि वालों को देंगे धन-दौलत Budh Planet

Budh Planet Vakri: वैदिक ज्योतिष अनुसार जब भी कोई ग्रह गोचर या वक्री होता है, (Budh Planet) तो इसका सीधा असर मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है। आपको बता दें कि बुद्धि और व्यापार के दाता बुध ग्रह 10 सितंबर कन्या राशि में वक्री (Budh Planet) हुए हैं और वह यहां 2 अक्टूबर तक विराजमान रहेंगे। जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं जिनको बुध का वक्री होना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सीं हैं…

Budh Planet Vakri

Horoscope Budh Grah
Budh Planet

सिंह राशि:
बुध ग्रह का वक्री होना आप लोगों को लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध देव आपकी राशि से दूसरे स्थान में वक्री हुए हैं। जिसे ज्योतिष में धन और वाणी का भाव माना जाता है। इसलिए इस दौरान आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस दौरान आपको उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है।

बिजनेस में कोई महत्वपूर्ण डील फाइनल हो सकती है। साथ ही इस दौरान आप साझेदारी का काम शुरू कर अच्छा धन कमा सकते हैं। वहीं जो लोग वाणी और मार्केटिंग की फील्ड से जुड़े हुए हैं, जैसे- वकील, मार्केटिंग के वर्कर और शिक्षक, उनको ये समय अत्यंत शानदार सिद्ध हो सकता है। वहीं अगर आपका व्यापार विदेश से जुड़ा हुआ है तो आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है।

Pitru Paksha Shopping इन तारीखों पर जमकर कर सकते हैं खरीदारी

Horoscope Budh Grah
Budh Planet

वृश्चिक राशि:
बुध देव के वक्री होते ही आप लोगों के अच्छे दिन साबित हो सकते हैं। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से 11वें स्थान में वक्री हुए हैं। जिसे कुंडली का महत्वपूर्ण भाव माना गया है। साथ ही इसे आय और लाभ का स्थान माना जाता है। इसलिए इस दौरान आपकी इनकम में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही इस दौरान आपको कारोबार और करियर में आशातीत सफलता मिल सकती है।

वहीं इस समय लव पार्टनर के साथ संबंधों में मधुरता देखने को मिलेगी। इस समय आय के नए-नए माध्यम बन सकते हैं। आपको किस्मत का भी साथ मिलेगा। जो काम काफी दिन से रुके हुए थे वो बन सकते है। साथ ही शेयर बाजार सट्टा और लॉटरी में आप अच्छा धन कमा सकते हैं।। वहीं आपका व्यापार बुध और मंगल ग्रह से जुड़ा हुआ है तो आपको अच्छा धनलाभ होने की संभावना है।

चमत्कारी हैं दालचीनी के ये टोटके, धन वृद्धि के लिए इस तरह करें इस्तेमाल Dalchini Ke Upay

Horoscope Budh Grah
Budh Planet

धनु राशि:
बुध देव का वक्री होना आप लोगों के लिए करियर और व्यापार में सफलताभरा साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली से बुध देव दशम स्थान में वक्री हुए हैं। जिसे व्यापार और जॉब का स्थान माना गया है। इसलिए इस दौरान आपको नई जॉब मिल सकती है। साथ ही अगर आप जॉब कर रहे हैं तो आपकी पदोन्नती हो सकती है। वहीं इस समय कारोबार का विस्तार हो सकता है।

साथ ही व्यापार में नए ऑर्डर मिलने से लाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपकी कार्यशैली में भी निखार आएगा, जिससे कार्यस्थल पर आपकी तारीफ हो सकती है। वहीं आपको वरिष्ठजनों और साथियों का साथ मिल सकता है। वहीं इस समय पिता के साथ संबंधों में मधुरता देखने को मिलेगी। इस समय आपको कोर्ट- कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1

पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।