Budh Gochar In Taurus 2023: बुध का महत्व ज्योतिष में अत्यंत विशेष माना गया है क्योंकि यह हमारे संचार की क्षमता, हमारे बोलचाल की स्थिति को गंभीर रुप से प्रभावित करता है। (Budh Gochar) कुछ लोगों का बड़बोलापन इसी बुध के खराब होने का संकेत भी होता है। अब इस समय जब लम्बे समय से बुध राहु के साथ मेष राशि में युति में रहा है (Budh Gochar) तो इसका असर हमें देखने को मिला है। राजनीतिक, सामाजिक एवं प्रसिद्ध लोगों की बयानबाजी को यदि अभी देखा जाए तो इन सभी पर बुध राहु के युति योग का असर था, लेकिन अब बुध का गोचर राहु से मुक्त होगा। (Budh Gochar) बुध अब वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। राहु बुध का युति योग समाप्त होने के साथ ही यह कई राशियों के लिए काफी अच्छे परिणाम का समय होगा, जिसमें से मिथुन और कन्या पर इसका विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा।
आइये जानते हैं की बुध का वृषभ राशि गोचर सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है और इसके क्या दूरगामी परिणाम देखने को मिल सकते हैं.
Budh Gochar In Taurus 2023
मेष राशि
इस गोचर के दौरान आपके साहस और कार्य कुशलता में और निखार आएगा। अपने विचारों को व्यक्त करने में आसानी होगी। यह उन गतिविधियों में शामिल होने का समय दिखाता है जो आपकी रुचि से संबंधित होगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा लाभ के अवसर भी प्राप्त होंगे।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों को कुछ नए काम का ज्ञान मिलेगा। वाणी या किसी भी प्रकार का बौद्धिक विचारों के आदान-प्रदान, आपके लेखन के लिए यह एक उत्कृष्ट समय हो सकता है। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा और धन के अचानक प्राप्ति के योग बनेंगे। कुछ बेहतर सामाजिक संपर्क भी इस समय पर बन सकते हैं।
मिथुन राशि
ये समय आपके नए कामों में शामिल होने और मानसिक स्तर पर दूसरों के साथ जुड़ने का होगा। अपनी संचार की अभिव्यक्ति में अच्छा रुख पाएंगे। काम को करने की इच्छा भी महसूस कर सकते हैं। शिक्षा या नए कौशल प्राप्त करने के माध्यम से खुद को अभिव्यक्त करने का एक उत्कृष्ट समय हो सकता है।
बिल्ली की जेर व्यक्ति को बनाती है बहुत जल्दी अमीर, होते हैं सभी कार्य सिद्ध Billi ki jer ke Upay
कर्क राशि
कर्क राशि वालों को अगर किसी काम में काफी समय से रुकावट का अनुभव रहा है तो उसके दूर होने का समय होगा। लम्बी दूरी की यात्राएं हो सकती हैं। वित्त या निवेश से जुड़े विषयों में आप अच्छा कर पाएंगे। परिवार में मेहमानों के आगमन से चहल-पहल रहने वाली है।
Budh Gochar – सिंह राशि
इस समय आप थोड़े काम में लापरवाही बरत सकते हैं दूसरों पर काम टालने से बचें। प्रेम संबंधों को लेकर दिलचस्पी सामान्य से अधिक हो सकती है। इस समय जरुरी है कि अपनी प्राथमिकताओं पर ध्यान दिया जाए। कामकाज में अभी स्थिति सामान्य रहेगी।
कन्या राशि
काम के लिए यह एक उत्कृष्ट अवधि हो सकती है। जो लोग लेखन या संचार के काम में शामिल हैं वे खुद को रचनात्मकता रुप से बेहतर पाएंगे। सफलता प्राप्ति के योग भी अभी बन रहे हैं। मान सम्मान में वृद्धि का अनुभव कर सकते हैं। अपने भीतर कुछ सकारात्मक उर्जा का अनुभव कर पाएंगे।
तुला राशि
तुला राशि वालों को अपने खर्चों को लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा। इस समय अपनी ऊर्जा का उपयोग उन परियोजनाओं पर लगाना चाहिए जिसके द्वारा भविष्य में बेहतर फल प्राप्त कर पाएं। कल्पना और नवीनता का संगम आप अपने काम में दूसरों को बखूबी दिखा सकते हैं।
वृश्चिक राशि
इस समय जरुरी है की आप अपने काम पर अधिक ध्यान बना कर रखें। भौतिकवादी गतिविधियों में बहुत अधिक न फंसे, क्योंकि ऎसा करना आपकी छवि पर भी असर डाल सकता है। यह आत्म-चिंतन और आत्मनिरीक्षण का समय हो सकता है। नए मित्रों का संग आपके भीतर उत्साह को भरने वाला होगा।
धनु राशि
धनु राशि वाले इस गोचर के दौरान खुद को बेहतर रुप से अभिव्यक्त कर पाएंगे। अब आप खुद को नेतृत्व की भूमिका में लाने के लिए सोच भी सकते हैं। आपके पास सामाजिक रुप से काम करने के साथ साथ प्रसिद्धि भी प्राप्त करने का अच्छा समय होगा।
Budh Gochar – मकर राशि
मकर राशि वाले अपने लोगों के साथ बेहतर संवाद कर पाएंगे। बुध का प्रभाव आपको अपने चुने हुए क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सहायक बनेगा। पार्टनरशीप से जुड़े काम में अब आपको कुछ राहत मिलेगी और बेहत रुप से सपोर्ट भी मिलेगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को अपने संबंधों की उठा-पटक से राहत मिल सकती है. प्रेमी अपने रिश्ते को एक बार फिर से बेहतर स्तर पर ले जा पाएंगे। यह गोचर अच्छे स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती को बनाए रखने के लिए सचेत भी करता है। धन की प्राप्ति अचानक से होने का संकेत मिलता है।
मीन राशि
मीन राशि वालों को अपने परिवार एवं भाई बंधुओं की ओर से कुछ राहत मिलेगी। वह आपके सहयोग में आगे आ सकते हैं। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर आप सुधार देख पाएंगे। इस समय अपनी चीजों पर आप का ध्यान बेहतर रुप से लग पाएगा। जिम्मेदारियों का निर्वाह अच्छे से कर पाएंगे। Budh Gochar
सबसे पहले राशिफल और धर्म की खबरें पढ़ने के लिए Google News पर हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
दैनिक, साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमें koo app पर फॉलो करें
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल