Body Parts Twitching

शरीर के अंगों के फड़कने का क्या है अर्थ, क्या होने वाले हैं मालामाल? Body Parts Twitching

Body Parts Twitching: शरीर में कभी-कभी कोई अंग विशेष फड़कने लगता है, (Body Parts Twitching) अचानक शरीर के किसी अंग का फड़कना किसी तरह का इंडीकेशन होता है. यह संकेत करता है कि आपके साथ कुछ अच्छा या बुरा होने वाला है. (Body Parts Twitching) ऐसे में आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके शरीर के किस अंग के फड़कने का क्या है संकेत.

Body Parts Twitching

Body Parts Twitching
Body Parts Twitching

दाहिना गाल फड़के तो महिला से लाभ

किसी स्वस्थ व्यक्ति का दाहिना गाल फड़के तो उसे महिला से लाभ की प्राप्ति होती है. अब वह महिला पत्नी के रूप में भी हो सकती है या फिर बहन, मां, मित्र या महिला बॉस के रूप कोई भी हो सकती है. किसी व्यक्ति कि संतान उत्पन्न होने वाली हो और उसके बायें गाल के मध्य में फड़फड़ाहट हो तो समझना चाहिए कि उसके घर लक्ष्मी आने वाली हैं. यदि किसी व्यक्ति के दोनों गाल में आगे का हिस्सा समान रूप से फड़के तो उसे अतुल्य धन की प्राप्ति होती है, वह मालामाल हो जाता है.

दोनों होंठ का फड़कना

किसी व्यक्ति के दोनों होंठ फड़फड़ाए तो कहीं से सुखद समाचार मिलने का संकेत होता है. किसी व्यक्ति का ऊपरी होंठ फड़के तो किसी से विवाद होता है, ऐसे में सावधान रहना चाहिए. यदि पूरा मुंह फड़के तो व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होती है और रूचिकर भोजन भी मिलता है. किसी व्यक्ति की ठोड़ी में फडफ़ड़ाहट का अनुभव मित्र के आगमन की सूचना बताती है. यदि जीभ फड़के तो लड़ाई-झगड़ा होता है और विजय मिलती है.

सप्ताह के इन तीन दिन में भूलकर भी नहीं लेना चाहिए कर्ज Loan Astro Tips

Body Parts Twitching
Body Parts Twitching

जब किसी व्यक्ति का दाहिना कंधा फड़फड़ाहट करता है तो उसे धन-संपदा मिलती है और भाई से मिलन होता है. बायां कंधा फड़फड़ाता है तो व्यक्ति बीमार पड़ता है. कई प्रकार की चिंता सताती है. बाजू के फड़कने से धन और यश की प्राप्ति होती है तथा बांयी बांह फड़के तो नष्ट अथवा खोई हुई वस्तु की प्राप्ति हो जाती है.

दाहिने हाथ की कोहनी में फड़फड़ाहट

किसी व्यक्ति के दाहिने हाथ की कोहनी फड़फड़ाती है तो किसी से झगड़ा होता है, परंतु विजय भी मिलती है और बायें हाथ की कोहिनी फड़फड़ाने पर धन की प्राप्ति होती है. किसी व्यक्ति के हाथ की हथेली में फड़फड़ाहट या खुजली हो तो ये शुभ शकुन है, उसे आने वाले समय में शुभ सपंदा की प्राप्ति होती है.

Body Parts Twitching
Body Parts Twitching

बायें हाथ की हथेली में फड़फड़ाहट हो और वह व्यक्ति रोगी हो तो उसे शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ हो जाता है. जहां कमर की दाहिनी ओर की फड़फड़ाहट किसी विपदा का संकेत देती है. वहीं बांयीं ओर की फड़फड़ाहट किसी शुभ समाचार का संकेत देती है.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।