Bhagya Rekha Palmistry: किसी शख्स के हाथ की रखाओं से उसके भाग्य के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है. (Bhagya Rekha Palmistry) हस्तरेखा शास्त्र के जानकार कहते हैं कि किसी व्यक्ति के हाथों की रेखाओं को पढ़कर उसके भूत और भविष्य (Bhagya Rekha Palmistry) के बारे में कई बातें पता की जा सकती हैं. कुछ लोगों के जीवन में काफी कंगाली रहती है लेकिन कई बार व्यक्ति को विवाह के बाद अचनाक से तरक्की मिल जाती है.
Bhagya Rekha Palmistry
आर्थिक रूप से व्यक्ति की स्थिति में ठीक होने लगती है. हाथों में मौजूद भाग्य रेखा और कुछ अन्य निशान को देखकर जाना जा सकता है, कि व्यक्ति को विवाह के बाद तरक्की मिलेगा या नहीं.
ये रेखा बताती है भविष्य का भाग्य
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार किसी शख्स की भाग्य रेखा हथेली की शुरुआत से शुरू होकर उसके मध्यमा अंगुली तक जाती है. भाग्य रेखा मणिबंध रेखा से शुरू होकर मध्यमा अंगुली तक जाती है यह रेखा बेहद शुभ मानी जाती है.
अगर किसी की भाग्य रेखा मणिबंध रेखा से निकल कर सीधे शनि पर्वत तक पंहुचती है तो भी यह बेहद शुभ माना जाता है. आपके बता दें कि मध्यमा अंगुली के उभरे हुए भाग को शनि पर्वत कहते हैं. जिन लोगों के हाथों में ऐसी रेखाएं होती हैं, उनको कई जगहों से धन की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही इनका भाग्य विवाह के बाद चमकने लगता है.
मंगल इन राशि वालों की पलट सकती है किस्मत Mangal Gochar
शादी के बाद चमक उठती है किस्मत
हस्तरेखा शास्त्रों के जानकार बताते हैं कि अगर किसी की भाग्य रेखा चंद्र पर्वत से निकलती है तो उसके वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं लेकिन इनके शादी के बाद इनकी किस्मत का बंद ताला खुल जाता है.
इनका पार्टनर इनके लिए काफी लकी साबित होता है. शादी के बाद ये आलीशान जिंदगी बिताते हैं. इनके जीवन में आगे कोई दुख नहीं आता है. इसके साथ ही ये लोग अपने जीवन में धन कमाने के कई रास्ते खोज लेते हैं.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।