White Coral: रत्न शास्त्र के अनुसार, (White Coral) इंसान की जिंदगी में रत्नों का काफी प्रभाव रहता है. इंसान अगर सही विधि और कुंडली के (White Coral) मुताबिक रत्न धारण करें तो रंक से राजा तक बन सकता है. इसके साथ ही रत्न परेशानियों से छुटकारा (White Coral) पाने और अशुभ ग्रहों के प्रभाव को कम करने के लिए भी काम आते हैं.
White Coral
पति-पत्नी के बीच अगर अक्सर मनमुटाव होते रहता है तो पति और पत्नी दोनों को सफेद मूंगा धारण करना चाहिए. इससे आपस में प्रेम बढ़ता है, संबंध में मजबूती आती है और रिश्तों में बढ़ रही कड़वाहट दूर होती है.
जिन लोगों को मेंटल हेल्थ की समस्या है, उनके लिए सफेद मूंगे को काफी लाभदायक माना गया है. इसके साथ सिर दर्द, ब्रेन ट्यूमर, साइनस, एलर्जी, खांसी, सूजन और चिकन पॉक्स के इलाज के लिए भी सफेद मूंगा काफी लाभदायक माना गया है.
बुधादित्य राजयोग चमकाएगा इन राशि वालों का भाग्य! Surya Budh
विदेश जाने का आपका भी करता है मन, जानें कौन सा ग्रह आपको भेजेगा विदेश Travel Abroad
जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर स्थिति में है, उन्हें भी सफेद मूंगा रत्न धारण करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में मेष राशि और वृश्चिक राशि के लोगों को सफेद मूंगा पहनने की सलाह दी जाती है.
अगर आपको को किसी जानकार शख्स ने मूंगा धारण करने की सलाह दी है तो उसे धारण करने से पहले विधि जान लें. मंगलवार सुबह स्नान करके मूंगा रत्न को किसी बर्तन में गंगाजल में डुबाकर रख दें. इसके बाद 108 बार ‘ऊं अं अंगारकाय नम:’ मंत्र का जाप करें और फिर धारण करें.
चाहिए ढेर सारा पैसा तो घर ले आएं इनमें से एक भी चीज! Feng Shui Tips
शुरू हो चुका है भाद्रपद मास, न करें ये अशुभ काम! Bhadrapada Month 2022
सफेद मूंगे को चांदी की धातू में पहनना काफी शुभ माना जाता है. ज्योतिष भी अक्सर मूंगे को चांदी की धातू में धारण करने की सलाह देते हैं. हालांकि, इसे चांदी के अलावा पंचधातु और सोने के साथ भी पहना जा सकता है.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।