Pearl Benefits in Life: ज्योतिष और रत्न शास्त्र में हर रत्न (Pearl Benefits) को किसी न किसी ग्रह से जोड़ा गया है. जिस किसी की राशि (Pearl Benefits) में अगर ग्रह की स्थिति कमजोर होती है तो उन्हें उसके मुताबिक रत्न धारण करने के लिए कहा जाता है. (Pearl Benefits) मोती की बात करें तो इसे चंद्रमा से जोड़कर देखा जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किन राशियों के लोग मोती धारण कर सकते हैं. इसको धारण करने का सही समय कब है.
Pearl Benefits in Life
मन पर पड़ता है प्रभाव
मोती दिखने में गोल होता है. हालांकि, अधिकतर मोती सफेद रंग के होते हैं, लेकिन कई जगहों पर ये हल्के गुलाबी रंगों में भी पाया जाता है. मोती का संबंध चंद्रमा से माना जाता है. ऐसे में चंद्रमा की तरह मोती का प्रभाव मन पर पड़ता है.
इन राशियों को मिलता है फायदा
ज्योतिष और रत्न शास्त्र के अनुसार, मेष, कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के लोगों के लिए मोती काफी अच्छा माना जाता है. किसी की कुंडली में चंद्रमा कमजोर हो तो वह भी मोती पहन सकता है. हालांकि, किसी की कुंडली में चंद्रमा नीच का हो तो मोती धारण नहीं करना चाहिए.
रात में करें 10 रुपए का ये छोटा-सा उपाय, कंगाल भी बन जायेगा धनवान Sawan 2022 Ke Upay
सावन में ये उपाय कर देंगे मालामाल, चमकेगी किस्मत sawan ke achuk upay
आर्थिक स्थिति मजबूत
मोती पहनने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. मोती पहनने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. लोगों को दिक्कतों से छुटकारा मिलता है. मोती शांति का कारक होता है. ऐसे में जिन लोगों को गुस्सा ज्यादा आता है, उन्हें मन शांत करने के लिए मोती धारण करना चाहिए.
मोती धारण करने के नियम
मोती पहने के भी कुछ नियम हैं. मोती धारण करते समय इन बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए. मोती को चांदी की अंगूठी में हाथ की रिंग फिंगर में शुक्ल पक्ष के सोमवार को रात में पहनना चाहिए. जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है कि मोती का संबंध चंद्रमा से माना जाता है. ऐसे में रात के समय मोती धारण करने से उसकी शक्तियां बढ़ जाती हैं.
गुलाब की पत्तियां भी है चमत्कारी, घर में सही जगह रखने से होता है ये लाभ Rose Petals Vastu Tips
हाथों से गिर रहा है पैसा तो समझे जीवन में आने वाला है बड़ा बदलाव! Money Fall
इस तरह पहनें मोती
इसके साथ ही मोती को पूर्णिमा की रात को भी पहना जा सकता है. इसको पहनने से पहले मोअंगूठी को पंचामृत में डूबाकर गंगाजल से धोकर साफ कर लें, फिर धारण करें.