वास्तु टिप्स

क्या करें जब दुकान नहीं चल रही हो, अपनाए ये पांच नियम

आपका घर और दुकान कितना ही सुंदर क्यों नहीं बना हो लेकिन Vastu वास्तु दोष होने से सुख और समृद्धि नहीं होती है। इसलिए दुकान में वास्तु Vastu का जरूर ध्यान रखना चाहिए। ताकि काम में किसी तरह की रूकावट पैदा नहीं हो। साथ ही लक्ष्मी जी भी अप्रसन्न नहीं हो। दुकान जहां से आप अपना जीवन जीते हैं और अगर वहीं पर ही दोष हो तो वृद्धि रूक जाती है। Vastu Tips

विद्वान ज्योतिषी से जाने अपनी समस्या का समाधान, बिल्कुल फ्री

आइए जानते हैं कुछ बातें जिससे दुकान की बरकत होती रहे-

Vastu Tips 1. अगर आपकी दुकान के सामने कोई पेड़ या खंबा लगा हो तो उसे हटवा दीजिए। हालांकि ऐसा संभव नहीं होता है। इस जगह पर अपने मुख्य द्वार पर हर दिन फूल लगाकर स्वास्तिक बनाएं।

Vastu Tips 2. दुकान में पूर्व-उत्तर ईशान कोण का अधिक महत्व होता है। इसलिए उस जगह पर विशेष साफ-सफाई का ध्यान रखें।

घर परिवार में सुख-शांति का माहौल बनाता है यह छोटा-सा पेड़

Vastu Tips 3. ऐसा कहा जाता है दुकान में सीढ़िया होना शुभ नहीं है। ऐसा होता है तो आप सीढ़ी के नीचे विंड चाइम लगा दीजिए।
Vastu Tips 4. दुकान में भगवान जी का मंदिर जरूर होना चाहिए। इससे दुकान की बरकत होती है। कोशिश रहे हर दिन सुबह-शाम दिया बत्ती की जाए।

Vastu Tips 5. कई बार सबकुछ अच्छा होने के बाद भी आमदानी नहीं होती है। ऐसे वक्त में अपने तिजौरी या गुल्लक में मां लक्ष्मी जी की मूर्ति जरूर रखें। मूर्ति नहीं है तो आप सोने या चांदी के सिक्के भी रख सकते हैं।

आपके घर में मौजूद हैं ये वस्तु तो आज ही हटा दें, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल

Tagged , Vastu Tips for shop, Vastu Tips for shop and home, धनवान बनने के टिप्स, पैसा कमाने के आसान टिप्स, मालामाल बनने के टिप्स
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *