वास्तु टिप्स

कभी भी भूल कर घर और आफिस में नहीं रखने सूखे फूल, हो जाता है ऐसा

नई दिल्ली। आफिस, फैक्ट्री और घर में फूल रखना बहुत ही लाभदायक माना जाता है। ताजे और सुगंधित फूलों को जहां भी रखा जाए, ये वहां की शोभा बढ़ाते हैं और इससे सकारत्मक उर्जा का प्रवेश भी होता है। लेकिन कई बार हम जहां भी गुलदस्ते में फूल रखते हैं और दो-तीन में ये फूल सूखने लगते हैं। ऐसे में सूखे हुए फूलों घर में रखने से घर में का नकारात्मक उर्जा आती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में सूखे फूलों को रखने से घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है और जीवन में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि घर में सूखे फूल क्यों नहीं रखने चाहिए और इससे क्या परेशानी होती है –

ज्योतिषी से नि:शुल्क बात करने के लिए यहां क्लीक करें।

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में रखे सूखे फूल किसी भी तरह से सही नहीं होते हैं। पौराणिक धर्म ग्रंथ ‘मंत्र महार्णव’ के अनुसार भगवान को चढ़ाए हुए सभी फूल तत्काल निर्मालय हो जाते हैं। ग्रंथ में बताया गया कि निर्मालयों को तत्काल हटा देना चाहिए, वरना उसके भोग के लिये- चण्डाली, चण्डांशु और विश्वकसेन जैसी नकारात्मक शक्तियाँ घर में प्रवेश करती हैं।

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में हमेशा ताजा फूल ही रखने चाहिए। जिस घर में ताजे फूल होते हैं, वहां सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। वहीं, घर में सूखे फूलों में रखने से वास्तुदोष उत्पन्न होता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार जब फूल सूख जाएं तो इन्हें तुरंत घर से बाहर रख देना चाहिए।

Vastu Tips : इस दिशा में घड़ी लगाने से खुलते हैं भाग्य के द्वार, कहां लगाए घड़ी

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में सूखे फूल रखने से बुरी शक्तियां घर में प्रवेश करती हैं, जिसके कारण घर की सुख-शांति भंग होने लगती है। घर में सूखे फूल रखने से घर में कलह होती है और सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़ा होता है।

वास्तुशास्त्र के अनुसार जिस घर में सूखे फूल रहते हैं उस घर में माँ लक्ष्मी कभी प्रवेश नहीं करती हैं और घर में दरिद्रता आती है। घर में सूखे फूल रखने से धन हानि होती है घर में धन नहीं रुकता।

ज्योतिषी से नि:शुल्क बात करने के लिए यहां क्लीक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *