क्या आपको या आपके परिवार के किसी अन्य सदस्य को बात बात पर गुस्सा आता है और इसे लेकर आप बेहद ही ज्यादा परेशान हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी वास्तु टिप्स Vastu Tips लेकर आए हैं, जिसको अमल में लाने से गुस्सा हमेशा हमेशा के लिए शांत हो जाएगा।
कई बार गुस्से की वजह व्यक्ति के स्वभाव के साथ आसपास की नकारात्मकता और माहौल भी होता है। ये स्थितियां गुस्से को बढ़ाने का काम करती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है तो अपने घर में वास्तु के मुताबिक छोटे-छोटे बदलाव करके देखिए। हो सकता है इससे आपकी समस्या काफी हद तक नियंत्रित हो जाए।
समस्या के समाधान के लिए नि:शुल्क ज्योतिषी से बात करें
अगर आपको बहुत ज्यादा गुस्सा आता है तो दीवारों पर लाल रंग का पेंट न कराएं। अगर पहले से लाल रंग है, तो इसे बदलवा दें। लाल रंग मंगल ग्रह का रंग का माना जाता है, जो आपके गुस्से को बढ़ाने का काम करता है। इसके अलावा घर में बेडशीट, कुशन कवर से लेकर पर्दो तक में भी लाल रंग का प्रयोग करने से बचें।
— पूर्व दिशा में सूर्योदय होता है। इस दिशा में रोजाना सुबह-शाम दीपक जलाने से घर की नकारात्मकता दूर होती है और माहौल सकारात्मक होता है। इस दिशा में कोई भी भारी भरकम सामान रखने से परहेज करें।
घर में कहां पर हो पानी रखने का स्थान, जिससे मिले शुभ फल
— घर के कोनों में और खासतौर पर अपने बेडरूम के कोनों में सेंधा नमक एक कटोरी में रखें। इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है और माहौल शांत व सकारात्मक बनता है। शांत माहौल आपके गुस्से को भी काबू में रखता है।
— सुबह उठते ही सबसे पहले अपने हाथों को देखें और मन ही मन बोलें – ‘कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती, करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम’. इसके बाद उठकर धरती मां को पांच बार प्रणाम करें। इससे आपका दिन शुभ होता है और आपके स्वभाव में सकारात्मकता आती है व गुस्सा शांत होता है।
— चंद्रमा की प्रकृति ठंडी मानी जाती है। यदि गुस्सा बहुत आता है तो आप रोजाना रात में चंद्रमा को अर्घ्य देना शुरू करें, अर्घ्य देने के बाद चंद्रदेव से गुस्सा खत्म करने और दिमाग शांत करने की प्रार्थना करें। इसके अलावा अगर संभव हो तो महादेव पार्वती को समर्पित सोमवार का व्रत रखें। इससे आपका गुस्सा भी नियंत्रित होगा और आपके कष्ट भी दूर होंगे।
क्या अथाह धन सम्पदा का मालिक बनना है, तो कीजिए यह जरुरी काम
Astro Tips,
astrology,
free astrology,
free astrology consultation,
free astrology consultation on whatsapp,
free astrology consultation on phone,
free astrology predictions,
free astrology predictions for career,
free astrology predictions for career in hindi,
free astrology online,
free astrology predictions for marriage,
Free Kundli and Horoscope Predictions With Astro Remedies,
Birth Chart | Vedic Astrology Birth Chart | Rashi Chart & Birth Chart,
Online Free Horoscope,
Astrology- Free Online Horoscope & Online Astrologer,
free astrology reading,