सहारनपुर। हमें रात में आने वाले सपनों का जीवन पर सदा ही कुछ न कुछ प्रभाव पड़ता है। मानव उनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रहता। इच्छा या अनिच्छा से मानव मन की अपनी इस कल्पना का शिकार बनता है। आज हम अपने इस आर्टिकल में बात करें कुछ ऐसे स्वप्न फल विचार की, जिनका मानव के जीवन में प्रभाव पड़ता है।
त्याग करना
यदि हम सपने में किसी चीज का त्याग करते हैं तो समझना चाहिए कि वह हमें मिल जाएगी। जैसे यदि पति अपनी पत्नी को छोड़ता है तो इसका यह मतलब हुआ कि उन दोनों का परस्पर प्रेम और अधिक बढ़ेगा। मंगेतर या कुमार यदि देखें कि उसके होने वाले पति या पत्नी को छोड़ दिया है तो इसका यह मतलब होता है कि जल्द ही दोनों का विवाह होने वाला है।
समस्या है तो समाधान भी है। हमारे ज्योतिष बात करें। बिल्कुल फ्री।
यदि सपने में कोई नौकरी छूट गई है तो इसका अर्थ यह हुआ कि उसे उससे भी अच्छी और उंचे पद वाली नौकरी प्राप्त होगी। यदि कोई छात्र सपने में पढ़ना छोड़ देता है तो इसका यह अर्थ हुआ कि वह परीक्षा में अवश्य पास होगा।
परंतु यदि कोई सपने में अपने मित्र को छोड़ता है तो इसका यह अर्थ होता है कि भविष्य में उसका कुछ बुरा होने वाला है।
स्वपन फल विचार : सपने में सांप दिखाई देने का मतलब
सपने में पेट फूलना
यदि कोई सपने में यह देखता है कि उसका पेट फूल गया है तो इसका यह मतलब हुआ कि उसका धन बढ़ेगा। यदि विवाहित महिला सपने में पेट फूलना देखती है तो उसे संतान की प्राप्ति होती है। इसी सपने को यदि कोई कुंवारी कन्या देखती है तो इसका अर्थ हुआ कि उसकी शादी धनी परिवार में होगी। किंतु यदि कोई विधवा महिला इसी सपने को देखती है तो इसका मतलब है कि उस पर कोर्ठ विपदा आने वाली है।
समस्या है तो समाधान भी है। हमारे ज्योतिष बात करें। बिल्कुल फ्री।
सपने में भगा ले जाना
यदि कोई व्यक्ति सपने में अपनी पत्नी के अलावा किसी अन्य महिला के साथ भागता हुआ सपना देखता है तो उसे समझना चाहिए कि उस पर कोई विपत्ति आने वाली है। किसी बच्चे या कुमारी कन्या को भगा ले जाने का मतलब वह चोर लुटेरों के चंगुल में फंसेगा।
सपने में गर्भपात देखना
सपने में गर्भपात की बात सुनने का मतलब संकट समय आने वाला होता है, परंतु अंत में वह उससे पार हो जाएगा।