यदि कोई व्यक्ति पीपल के वृक्ष पर शिवलिंग को स्थापित कर उसकी नित्य पूजा आराधना करता है तो उसे भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है।
जो व्यक्ति सावन के सभी शनिवार को पीपल की आराधना करके उसके नीचे हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो उसके सभी संकट दूर हो जाते हैं।
पीपल के नीचे इसके 11 पत्तों को तोड़कर चंदन की स्याही से इन पर जय श्री राम लिखें और इन पत्तों की माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित करें। इससे आपकी सारी विपदा दूर हो जाएंगी।
शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे हनुमान चालीसा का पाठ और गायत्री मंत्र का जाप करने से भय से मुक्ति मिलती है।
ज्योतिषी से जाने अपनी समस्या का समाधान: बिल्कुल फ्री, यहां क्लीक करें
माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद पाने के लिए शनिवार के दिन पीपल की विधिवत आराधना कर माँ लक्ष्मी का स्मरण करें। ऐसा करने से जीवन में धन, वैभव और संपन्नता आएगी।
संतान प्राप्ति के लिए पीपल के एक पत्ते को प्रतिदिन एक घंटे तक जल से भरे पात्र में रखें। फिर इस जल से पत्ते को निकालकर पेड़ पर रखें और इस जल को दंपति पीएं। ऐसा 3-4 माह तक लगातार करें। इस टोटके से उनकी सूनी गोद भर जाएगी।
यदि किसी व्यक्ति का रोग लंबे समय से ठीक नहीं हो रहा है तो उसके तकिया के नीचे पीपल की जड़ रखें। उसको स्वास्थ्य लाभ मिलने लगेगा।
Covid-19 : महामारी से बचने के लिए रोजाना करें यह चमत्कारी स्तुति
व्यापार में वृद्धि हेतु प्रत्येक शनिवार को पीपल के एक पत्ते पर अनार की टहनी की कलम और चंदन की स्याही से स्वास्तिक का चित्र बनाएं और अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान पर उस पत्ते को रख दें। ऐसा 7 शनिवार तक लगातार करें और सभी पत्तों को पास रख लें, फिर आठवें शनिवार को उन पत्तों को किसी सूनसान जगह पर डालकर मन में अपनी मनोकामना को दोहराएं, शीघ्र ही आपके व्यापार में बरकत होने लगेगी।