Lal Chandan Ke Upay
ज्योतिष जानकारी रावण संहिता राशिफल

Lal Chandan Ke Upay मालामाल करते हैं लाल चंदन के ये अचूक उपाय

Lal Chandan Ke Upay चंदन कई तरह के होते हैं, जैसे सफेद चंदन, लाल चंदन (Lal Chandan Ke Upay)  और पीला चंदन। अलग-अलग देवी-देवता की पूजा में अलग-अलग चंदन का उपयोग होता है। तंत्र-मंत्र या टोटकों की बात करें तो इसमें लाल चंदन को बहुत अहम माना गया है। लाल चंदन के टोटके पैसों की तंगी को खत्‍म करके कुछ ही दिन में व्‍यक्ति को मालामाल कर देते हैं। आइए आज हम लाल चंदन के कुछ ऐसे ही अचूक टोटकों के बारे में जानते हैं। Lal Chandan Ke Upay

Lal Chandan Ke Upay

Lal Chandan Ke Upay
Lal Chandan Ke Upay

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

1. मंगलवार को लाल चंदन, लाल गुलाब के फूल और रौली को एक कपड़े में बांधकर मां लक्ष्‍मी के सामने रख दें। इसके बाद इस पोटली को तिजोरी में या पैसे रखने की जगह पर रख दें। कुछ ही दिन में आपका रुका हुआ पैसा मिलने लगेगा। हर 6 महीने में यह उपाय करना धन का प्रवाह बनाए रखेगा।

2. शनिवार को उड़द की दाल के 2 बड़े बनाकर इन पर दही रखें और लाल चंदन का टीका लगाकर पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। ध्‍यान रखें कि ये काम किसी के सामने न करें। 4 शनिवार तक किया गया ये उपाय पैसे आने के कई रास्‍ते खोलेगा और आप कुछ ही दिन में अमीर बन जाएंगे।

इन 3 ग्रहों को करें खुश, छप्पर फाड़कर मिलेगी खुशियां 2022 Remedies for planets

3. लाल चंदन की माला को तंत्र में बहुत अहम माना गया है। इस माला से मां काली के सिद्ध मंत्रों का जान करने से जीवन की हर कठिनाई दूर हो जाएगी। इसके अलावा हर शुक्रवार को मां लक्ष्‍मी को लाल चंदन का टीका लगाने से घर पर अपार सुख-समृद्धि बरसती है।

4. व्‍यापार में बार-बार नुकसान हो रहा हो तो गुरुवार को लाल चंदन और हल्‍दी में गंगाजन मिलाएं और फिर मुख्‍य द्वार या चौखट पर इसे छिड़क दें। फिर रोज मुख्‍य द्वार पर स्‍वास्तिक बनाएं और उसकी धूप-दीप से पूजा करें। सारी परेशानियां दूर होंगी और आपका कारोबार खूब लाभ देगा।

वर्ष 2022 में न रहे किसी चीज की कमी, तो जरूर करें ये अचूक उपाय :  happiness tips

5. पैतृक संपत्ति या संपत्ति से जुड़ा कोई भी विवाद न सुलझ रहा हो तो छपकेदार या चितकबरी कौड़ियां पीस लें और उसमें लाल चंदन मिला लें। फिर रोजाना उस व्‍यक्ति पर चुटकी भर यह पाउडर छिड़क दें, जिसके कारण समस्‍या आ रही हो। ऐसा संभव न हो तो उसकी फोटो पर छिड़क दें, कुछ ही दिन में मामला ठीक हो जाएगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in