837191594 o 1
रावण संहिता

चांदी का चौकोर टुकड़ा करेगा आपकी धन संबंधी समस्याओं का समाधान, मगर कैसे

लाल किताब में चांदी के बहुत से उपाय बताए गए हैं। चांदी के इन उपायों से धन, समृद्धि, शांति और सेहत बढ़ती है। घटना-दुर्घटना, गृहकलह और ग्रह-नक्षत्र के दुष्प्रभाव से बच जाते हैं। लेकिन निम्न उपाय लाल किताब के किसी विशेषज्ञ से पूछकर ही करें।

837191594 o 1

विद्वान ज्योतिषी से जाने समस्या का समाधान, अभी कॉल करें

आज के समय में हर कोई व्यक्ति किसी न किसी परेशानी से ग्रस्त है। ज्यादातर लोग धन की कमी के संकट या परेशानियों से जूझ रहे हैं। हमारे धर्म शास्त्रों में परेशानियों के समाधान के लिए अनेक उपाय बताए गए हैं। आओ जानते हैं चांदी का चौकोर टूकड़ा जेब में या तिजोरी में रखने के लाभ।

ज्योतिषीय शास्त्र लाल किताब में कुंडली के अनुसार चांदी का एक चौकोर टुकड़ा अपनी जेब में या घर की तिजोरी में रखने की सलाह दी जाती है।

चांदी चौकोर टुकड़ा जेब या पर्स में रखने से करियर और व्यापार में प्रगति होता है।

दरअसल, दशमस्थ राहु तथा चतुर्थ भावस्थ केतु के लिए ये उपाय बताते हैं। इससे कर्मभाव के दोष समाप्त हो जाते हैं।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *