अंक ज्योतिष

Number 2 in Numerology : मूलांक 2 वाले व्यक्ति होते हैं नरम दिल

नंबरों का आपके और हमारे जीवन पर काफी असर पड़ता है। नंबरों के हिसाब से व्यक्ति के स्वभाव और हाव-भाव में परिवर्तन होते हैं, जिन्हें हम अंक ज्योतिष में मूलांक कहते हैं। जिन्हें जन्म के आधार पर 1 से लेकर 9 तक माना जाता है। आज हम आपको बताते हैं कि पुरूष और महिला के जीवन पर अंकों का यानी नंबरो का का क्या असर पड़ता है।

समस्या है तो समाधान भी है, अभी ज्योतिष से बात करें बिल्कुल फ्री

नंबर 2 का असर

इस श्रेणी में वो लोग आते हैं जिनके जन्मदिन महीने के 2, 11, 20, 29 तारीख को होते हैं। जिन्हें मूंलाक निकालना नहीं आता है वो अपने जन्म तिथि का योग फल निकाल लें जैसे कि यदि किसी व्यक्ति का जन्मदिन 2 तारीख को है तो उसका मूलांक 2+0=2 होगा। यदि किसी लड़की या लड़के का जन्मदिन मूलांक 2 के अंदर आता है तो इस नंबर वाले लोग काफी समझदार और होशियार होते हैं। ये भावुक होते है और हर काम को बहुत दिल लगाकर करते हैं।

Number 3 in Numerology : मूलांक 3 वाले होते हैं घमंडी

पढ़ने-लिखने में इन्हें खास रूचि होती है। इन्हें लोगों का साथ लेकर चलना अच्छा लगता है। इसलिए ये लोग एक अच्छे बॉस या नेता शामिल होते हैं। ये ना तो किसी को जल्दी ठेस पहुंचाते हैं और ना ही किसी से उम्मीद करते हैं वो इनका दिल तोड़े । ये अपने रिश्ते बचाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। लेकिन अगर एक बार कोई इनका दिल तोड़ दें तो ये आसानी से उसे माफ नहीं करते हैं। वैसे ये दिल के नरम ही होते हैं।

Number 4 in Numerology : मस्त मौला होते हैं अंक 4 वाले जातक

इनका वैवाहिक जीवन काफी सुखमय होता है, ये अपने पार्टनर की खासी केयर करते हैं। इन्हें संभोग में काफी रूचि होती है। इनके पास लक्ष्मी की भी कृपा रहती है। ये आमतौर पर जिद्दी नहीं होते हैं लेकिन ये अपनी चीजों के प्रति काफी संजिदा होते हैं इसलिए इनका बर्ताव कभी-कभी अड़ियल हो जाता है। लुक के मामले में ये मूलांक 1 वालों की तरह काफी आकर्षक और प्रभावशाली होते हैं। सुंदरता इन्हें प्रभावित करती है। इसलिए अक्सर इस नंबर वालों के घर काफी सुंदर और आकर्षक होते है। कुल मिलाकर इस मूलांक वालों की प्रवृत्ति शांत और समझदारी वाली होती है। इन्हें आसानी से जीता जा सकता है।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *