ज्योतिष जानकारी नवग्रह

नवग्रह को प्रसन्न करने के नौ बीज मंत्र, इनसे मिलता है चमत्कारिक लाभ

वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह का व्यक्ति के जीवन पर कुछ न कुछ असर होता है।  बीज मंत्रों की ध्वनि से संबंधित ग्रह की ऊर्जा हमें प्राप्त होती है और साथ ही उस ग्रह के बुरे प्रभाव भी खत्म होते हैं, इसलिए ज्योतिषियों द्वारा बीज मंत्रों का जाप करने की सलाह दी जाती है। हालांकि बीज मंत्र के जाप से पहले यह जरूर जान लेना चाहिए कि किस ग्रह का बीज मंत्र आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।

प्रत्येक ग्रह के बीज मंत्र जाप से व्यक्ति को निम्नलिखित लाभ मिलते हैं। ग्रहों के बीज मंत्रों का जाप करने से व्यक्ति को आध्यात्मिक शक्तियां प्राप्त होती हैं। इन मंत्रों का जाप करने से मानसिक शांति मिलती है। बीज मंत्र के जाप से वासना में कमी आती है। इन मंत्रों के जाप से मानसिक रूप से इंसान सशक्त होता है। बीज मंत्र के जाप से आप कुंडली में संबंधित ग्रह को मजबूत करके उसके लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

किसी भी समस्या के समाधान के लिए ज्योतिष से बात करें बिल्कुल फ्री

सूर्य बीज मंत्र
ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः।।

मंगल बीज मंत्र
ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः।।

बुध बीज मंत्र
ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः।।

गुरु बीज मंत्र
ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरूवे नमः।।

शुक्र बीज मंत्र
ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः।।

शनि बीज मंत्र
ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:।।

राहु बीज मंत्र
ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम:।।

केतु बीज मंत्र
ॐ स्रां स्रीं स्रों सः केतवे नमः।।

चंद्र बीज मंत्र
ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः।।

संकलनकर्त्ता..
श्री ज्योतिष सेवाश्रम संस्थान (राज.)

होली पर करेंगे ये सरल उपाय तो कष्टों से मिलेगी मुक्ति बरसेगा धन

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *