hanuman ji 1 ganeshavoice.in आज मंगलवार विशेष : नौकरी, रोजगार और धन प्राप्ति के लिए करें ये सरल उपाय
चमत्कारी उपाय लाल किताब

आज मंगलवार विशेष : नौकरी, रोजगार और धन प्राप्ति के लिए करें ये सरल उपाय

विश्वभर इन दिनों कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई दिक्कतों का सामना करना कर रहा है। देश में फिर से कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले साल भारत में लगे लॉकडाउन के कारण बहुत से लोगों के कारोबार चौपट हो गए। लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं और अभी तक नौकरी की तलाश में ही भटक रहे हैं।
आज इस आर्टिकल में हम मंगलवार से जुड़े कुछ उपायों की जानकारी प्रदान कर रहे हैं। यहां पर तीन उपाय बताए जा रहे हैं, जिनको करने से आपकी समस्या काफी हद तक कम होगी।

समस्या है तो समाधान भी है। कीजिए हमारे ज्योतिष से फ्री में बात। यहां क्लीक करें।

पहला उपाय- आप बेरोजगार है या आपका व्यापार नहीं चल रहा है तो आप मंदिर में बैठकर 11 मंगलवार तक सुंदरकांड का पाठ करें। यह पाठ शुरू करने के लिए हनुमान जयंती के दिन चुनेंगे तो अतिउत्तम रहेगा।

दूसरा उपाय- यदि आप नौकरी पाना चाहते हैं तो नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं, तो जेब में लाल रूमाल या कोई लाल कपड़ा रखें लेकिन यह कपड़ा या रूमाल बजरंगबली के चरणों में रखा हुआ होना चाहिए।

जीवन को बनाना है सुख शांति और समृद्धि से भरपूर तो इन उपायों को जरुर आजमाए

तीसरा उपाय- प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और प्रति मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर जाएं। हो सके तो पांच शनिवार या मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाएं। हनुमान जी को पान विशेष पसंद है। अत: 11 मंगलवार उन्हें पान और पूरी सुपारी अलग से चढ़ाएं।

इन उपायों को करने से चमत्कारी रुप से आता है रुपया पैसा, बनते हैं अमीर

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *