five things : दैनिक जीवन में कई बार हम अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसका प्रभाव हमारी जिंदगी पर पड़ता है। जैसे कि जाने-अनजाने कभी-कभी ऐसी चीजें ले लेते हैं, जो जिंदगी में कई परेशानी देकर जाता है। शास्त्रों में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया है, जो अगर बिना पैसे दिए इन चीजों को ले लें तो न सिर्फ धन संबंधित समस्या का सामना करना पड़ता है बल्कि सुख-शांति के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है। बिना पैसे दिए इन चीजों को लेना अपशगुन माना जाता है। आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में…
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
नमक-
खाने में कितने भी आधुनिक मसाले क्यों न डाल लें लेकिन नमक के बिना खाना बेस्वाद हो जाता है। इसलिए नमक का जीवन में विशेष महत्व होता है। ध्यान रखें कि नमक को कभी भी बिना धन के नहीं लेना चाहिए, ऐसा करना अपशगुन माना जाता है क्योंकि नमक का संबंध शनि से होता है। बिना पैसों के नमक लेने से घर में रोग व कर्ज का प्रवेश होता है और कुपित शनि आपके जीवन को स्वादहीन भी बना सकते हैं।
तिल-
बिना पैसे दिए तिल लेना भी अशुभ माना गया है। बताया जाता है कि तिल का संबंध शनि के साथ-साथ राहु-केतु से भी माना जाता है। तिल लेने से इन तीनों का प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है इसलिए तिल को बिना पैसे के नहीं लेना चाहिए। राहु-केतु के दुष्प्रभाव कम करने के लिए तिल का दान करना चाहिए लेकिन दान लेना नहीं चाहिए। तिल का दान लेने से कार्यों में बाधा आने लगती है और आवश्यक कार्यों में असफलता का सामना करना पड़ता है।
health tips : बेहद लाभकारी होते हैं तरबूज के बीज, दिल और दिमाग को रखते हैं फिट
सुई-
सुई को भी बिना पैसे दिए घर में नहीं लाना चाहिए, यह घर में नकारात्मक असर डालती है। सुई लेने से घर के सदस्यों के बीच प्रेम भाव खत्म हो जाता है और कलह का वातावरण बन जाता है। इसलिए सुई को कभी भी दान स्वरूप नहीं लेना चाहिए। शास्त्रों में बताया गया है कि सुई का जैसा व्यवहार है, वह वैसे ही काम करने लगती है और बिना पैसे लेने से कई तरह के संकटों का भी सामना करना पड़ता है।
क्या आपको भी मिलते हैं ये संकेत, तो समझ लें भरने वाली है आपकी तिजोरी vault
लोहा
लोहे का संबंध शनिदेव से माना जाता है इसलिए बिना पैसे दिए लोहा किसी से नहीं लेना चाहिए। लोहे का दान माना जाता है कि आपने शनि का दान ले लिया है यानी जिस व्यक्ति से आपने लोहा लिया है, उस व्यक्ति पर शनि का प्रतिकूल प्रभाव जो होगा, वह आप ऊपर आ जाएगा। साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि शनिवार को लोहा नहीं लेना चाहिए, ऐसा करने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं। वहीं जिन पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है, वह शनिवार के दिन लोहे का दान कर सकते हैं।
तेल
तेल कभी भी बिना पैसे को नहीं लेना चाहिए, ऐसा करना अपशगुन माना गया है। तेल का दान लेने से जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए ध्यान रखें कि तेल हमेशा पैसों से खरीदकर ही घर पर ले जाएं, कभी भी तेल किसी से न लें। कुंडली में अगर शनि की स्थिति सही नहीं है तो सरसों के तेल की सब्जियां खानी चाहिए, ऐसा करने से शनि की स्थिति मजबूत होती है लेकिन दान स्वरूप तेल से शनि की अशुभ स्थिति का भी सामना करना पड़ता
संकलनक
श्री ज्योतिष सेवाश्रम संस्थान (राज.)
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।