stale roti 1550306718 1
चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी लाल किताब

भाग्य भी बदलती है रोटी Roti , जानिए 5 चमत्कारी उपाय

भाग्य भी बदलती है रोटी (Roti) : भाग्य भी बदलती है रोटी : कोरोना काल ने लोगों को बड़ी मुसीबत में डाल दिया है. कुछ लोगों की नौकरी छूट चुकी है तो तमाम लोग दुकानें बंद करके घर में बैठे हैं। ऐसे में आर्थिक हालात मानो पूरी तरह से बिगड़ चुके हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कई बार आपकी खराब स्थितियों की वजह आपके ग्रह नक्षत्र भी होते हैं।

stale roti 1550306718 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

ग्रहों की स्थिति को सकारात्मक करने में कुछ ज्योतिषीय उपाय कारगर हो सकते हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं आटे और रोटियों से होने वाले चमत्कारी उपायों के बारे में जो आपका दुर्भाग्य दूर करने के साथ धन संबन्धी समस्याओं को दूर करने और तमाम दूसरी परेशानियों से मुक्ति दिलाने में कारगर हैं।

नौकरी और व्यापार के लिए उपाय
अच्छी नौकरी चाहते हैं या व्यापार को बेहतर करना चाहते हैं तो हर रविवार को आटे में गुड़ मिलाकर मीठे पुए या पूड़ियां बनाएं और गाय को दें। इससे आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है जिससे नौकरी के तमाम अवसर मिलते हैं, व्यापार बेहतर होता है और आय के अन्य रास्ते खुलते हैं।

जूते बदल सकते हैं आपकी किस्मत | बस रखें इन बातों का ध्यान

दुर्भाग्य दूर करने के लिए
यदि आप मेहनत तो बहुत करते हैं, लेकिन आपका भाग्य साथ नहीं देता और आपकी मेहनत के अनुरूप परिणाम आपको नहीं मिल पाते तो आटे में चीनी मिलाकर रोजाना चीटियों को डालें। इससे दुर्भाग्य दूर होता है और राहु-केतु के अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलती है। धन संबन्धी कष्ट भी दूर होते हैं।

घर में धन और सुख समृद्धि के लिए
गुरुवार के दिन गेहूं के आटे में थोड़ी सी हल्दी डालकर उसकी रोटी बनाएं और गाय को खिलाएं। ये छोटा सा उपाय कुछ दिनों में आपकी जिंदगी में बड़े बदलाव लेकर आएगा। इससे गुरू बृहस्पति की स्थिति मजबूत होगी और धन संबन्धी समस्याएं दूर होंगी। यदि घर में धन नहीं टिकता है तो वो भी रुकने लगेगा।

गुरुवार के उपाय : 10 अचूक उपाय, धन प्राप्ति और जल्दी शादी के लिए करें ये उपाय

पारिवारिक क्लेश दूर करने के लिए
शनिवार के दिन 100 ग्राम चने, लेकर उसमें 11 तुलसी के पत्ते और 2 दाने केसर के डालें और आटा पिसवा लें। इस आटे को गेहूं के आटे में मिला दें और परिवार के सभी सदस्य इसकी रोटियां बनाकर खाएं। इससे आपकी सेहत भी बेहतर होगी और पारिवारिक क्लेश खत्म होगा। परिवार के लोगों के बीच प्यार बढ़ेगा।

शनि संबन्धी कष्टों से मुक्ति के लिए
एक रोटी पर सरसों का तेल लगाकर हर शनिवार को किसी कुत्ते को खिलाएं या फिर सरसों के तेल का परांठा बनाकर खिलाएं। इससे शनि संबन्धी कष्ट दूर होगा। साथ ही कर्ज और आर्थिक संकट से मुक्ति मिलेगी।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in