Untitled 3 copy 1
आज का उपाय चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी लाल किताब

कोरोना काल : बुरा समय दूर करने के लिए कर सकते हैं ये खास उपाय

जीवनकाल में हर कोई परेशानियों से दो-चार होता है। परंतु कभी-कभी समय ऐसा आता है जब लगता है कि जीवन से संकट दूर होगा भी या नहीं। ये समय होता है मानव की परीक्षा का। ऐसे कठिन समय में कुछ उपायों (Achuk Upay) को करने से राहत मिल सकती है। (Achuk Upay)

Untitled 3 copy 1

आज जो उपाय (Achuk Upay) हम आपको बताने जा रहे हैं, वह सालों से अपनाएं जाते रहे हैं। धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं, लेकिन जो लोग इन्हें करते हैं उनका दावा है कि परिणाम अवश्य ही लाभ देने वाला मिलता है, बशर्ते इन्हें श्रद्धा से किया जाए।

इलाचयी दिलाएगी धन, संपत्ति और हर कार्य में सफलता, कैसे जानिए अभी

– लगातार हर काम में विघ्न आ रहा हो, सारे काम अधूरे ही लग रहे हों, तो पांचांग देखें और जिस समय रवि पुष्य नक्षत्र या पुष्य नक्षत्र हो उस समय ये उपाय करें। इस नक्षत्र में बरगद के पेड़ का पत्ता लाएं। उस पर हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं, अब इस पत्ते को घर में पूजास्थान में रख दें। कुछ ही दिनों में अटके काम पूरे हो जाएंगे।

– दांपत्य जीवन में खटपट चल रही हो तो तुलसी की पत्तियां लें और इन पर कुमकुम लगाएं। फिर इनका पूजन करें।

बनते बनते काम बिगड़ रहे हैं, तो यह उपाय आपको दिलाएंगे सफलता

– जब भी घर में रोटी बनें तो पहली रोटी नियमित रूप से गाय के लिए रख दें। आखिरी रोटी निकालकर कुत्ते को खिलानी चाहिए।

– गाय माता की सेवा करें। गौ माता की सेवा से सभी देवी-देवाताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

– एक मटका लेकर आएं और मटके में से पानी लेकर रात को 12 बजे से तीन बजे के बीच पूरे घर में छिड़कें। इससे घर में खुशहाली और शांति रहती है।

विद्वान ज्योतिषी से जाने अपनी समस्या का समाधान:फ्री, क्लीक करे

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *