chandi ki dibbi ke upay 1
चमत्कारी उपाय लाल किताब

मंगलवार विशेष : धनवान बनाते हैं चांदी की डिब्बी के ये 2 उपाय

ज्योतिषीय किताब लाल किताब में परेशानियों को दूर करने के लिए अनेकों उपाय बताए गए हैं। आज मंगलवार पर हम आपके लिए कुछ ऐसा ही उपाय लेकर आए हैं, जिससे आपकी धन संबंधी परेशानी मिनटों में दूर हो जाएगी। इस आर्टिकल में हम चांदी की एक छोटी सी डिब्बी की बात करेंगे। इस डिब्बी के यदि आपने दो उपाय कर लिए तो आपको धनवान बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

मंगलवार विशेष : ये घटनाएं देती हैं धन प्राप्ति व शुभ संकेत

चांदी की डिब्बी में पानी भरकर उसे तिजोरी में रखें। पानी के सूख जाने पर दोबारा भर लें। चतुर्थ में राहु हो तो डिब्बी में शहद भरकर घर के बाहर भूमि में दबाएं। सप्तम में राहु हो तो डिब्बी में नदी का जल भरकर उसमें चांदी का एक टुकड़ा डालकर घर में रखें। तिजोरी में रखने वाली डिब्बी से धनलाभ होगा। इसे चंद्र और शनि की युति अर्थात विषयोग से भी राहत मिलेगी।

समस्या है तो समाधान भी है, करें ज्योतिष से नि:शुल्क बात

अर्क (अकोड़ा), छाक (छिला), खैर, अपामार्ग, पीपल की जड़, गूलर की जड़ खेजड़े की जड़, दुर्वा एवं कुशा की जड़ को एक चांदी की डिब्बी में रखकर नित्य पूजा करें। जीवन में कभी असफलता नहीं आयेगी, नवग्रह शांत रहेंगे सुख सम्प की बढ़ोरी होगी। धन लक्ष्मी प्राप्ति के टोटकों में यह टोटका अनुभूत सिद्ध प्रयोग है।

चांदी की छोटी सी गोली दिलाएगी धन और समृद्धि

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *