Untitled design 2020 06 04T150825.306 1 1
जीवन मंत्र राशिफल

युवाओं की दुश्मन होती हैं ये 3 आदतें, पूरा जीवन कर देती हैं बर्बाद : Youth

Youth : युवावस्था जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। इसमें व्यक्ति के पास ताकत, सामर्थ्य, हिम्मत और जुनून सब कुछ होता है। इसलिए व्यक्ति को युवावस्था के महत्व को समझना चाहिए और अपने लक्ष्य के प्रति गंभीर होना चाहिए। आचार्य चाणक्य का भी मानना था कि अगर आप अपनी युवावस्था के महत्व को नहीं समझे, तो जीवन में पछतावे के अलावा कुछ शेष नहीं बचता। युवावस्था में व्यक्ति जो कुछ भी अर्जित करता है, बुढ़ापे में वहीं उसका सहारा बनता है।

Untitled design 2020 06 04T150825.306 1 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

इसलिए युवावस्था Youth के दौरान हर व्यक्ति को अपने भविष्य को लेकर सजग रहना चाहिए और सही रणनीति बनाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। लेकिन कुछ आदतें युवाओं के जीवन को बर्बाद कर देती हैं। आचार्य चाणक्य ने ऐसी तीन आ​दतोंं के बारे में चाणक्य नीति में बताया है। यदि व्यक्ति इन आदतों को समय रहते दूर कर ले तो अपने भविष्य को उज्जवल कर सकता है।

महिला की ओर क्यों आकर्षित होते हैं ऊंचे पेट वाले पुरुष : samudrik shastra

आलस
आलस सिर्फ युवाओं का ही नहीं बल्कि हर व्यक्ति का शत्रु होता है। ये सिर्फ आपके समय को बर्बाद करने का काम करता है। चाणक्य का मानना था कि युवाओं के जीवन में आलस का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। युवाओं को जीवन हमेशा अनुशासन के साथ जीना ​चाहिए और अपने सोने और जागने का समय तय करना चाहिए, ताकि आलस उन पर हावी न हो सके और वे अपने मूल्यवान समय का सदुपयोग कर सकें।

ये 7 काम करने से बढ़ जाती है उम्र, बने रहेंगे जवान : body exercise

नशा
नशा करने की आदत भी युवाओं के लिए अभिशाप है। नशे से आर्थिक हानि तो होती ही है, साथ ही व्यक्ति शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से कमजोर हो जाता है। नशा व्यक्ति को गलत संगत में ले जाता है। हर तरह से सक्षम होने के बावजूद भी ऐसा शख्स अपना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाता। ऐसा व्यक्ति अपने वर्तमान को तो बिगाड़ता ही है, साथ ही भविष्य को भी खराब कर लेता है।

धन, यश और प्यार प्राप्ति के मार्ग भी प्रशस्त करती है छिपकली, रोचक जानकारी : lizard

गलत संगत
चाणक्य नीति कहती है कि संगत का असर व्यक्ति पर जरूर पड़ता है। यदि व्यक्ति गलत लोगों के बीच में बैठेगा तो उसमें भी गलत आदतें जरूर आएंगी। इसलिए हर व्यक्ति को अपनी संगत को लेकर सजग होना चाहिए। गलत लोग आपको लक्ष्य से भटकाते हैं और आपके जीवन को अंधकार की ओर ले जाते हैं। इसलिए हमेशा सही संगत में ​रहिए।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Youth
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in