आपके हाथ की घड़ी ( Wristwatch ) भी आपकी किस्मत बदल सकती है। बस इसके लिए जरूरी है कि आप इसे सही तरीके से पहनें और कुछ बातों का ख्याल रखें। वास्तुशास्त्र के अनुसार, इसके लिए कुछ नियम हैं जिन्हें आपको फॉलो करना चाहिए। अगर आप रिस्ट वॉच ( Wristwatch ) पहनते समय इन बातों का ध्यान नहीं रखते तो आपके काम में अड़चनें आ सकती हैं।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
रंग को लेकर जानें ये बात
वास्तु शास्त्र के अनुसार, गोल्डन और सिल्वर रंग की घड़ी ( Wristwatch ) ज्यादा अच्छी मानी जाती है। किसी जॉब इंटरव्यू या परीक्षा के लिए जाएं तब गोल्डन या सिल्वर घड़ी पहनें।
तकिये के नीचे न रखें रिस्ट वॉच
अक्सर देखा जाता है कि लोग अपनी रिस्ट वॉच ( Wristwatch ) को रात में उतार कर तकिए के नीचे रख देते हैं। रिस्ट वॉच को कभी भी तकिए के नीचे न रखें। इससे आपके दिमाग में निगेटिव एनर्जी आएगी और नींद से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।
यदि मिल रहे हैं ये 5 संकेत, तो समझें दूर होने वाली है पैसों की कमी
हमेशा फिटिंग की घड़ी पहनें
कभी भी ढीले पट्टे वाली रिस्ट वॉच न पहनें। इस तरह की घड़ी पहनने से आपका ध्यान एक जगह केंद्रित नहीं रहता। वास्तु के हिसाब बिना फिटिंग वाली घड़ी पहनने से आपको किसी भी क्षेत्र में सफलता मिलने में दिक्कत आएगी। रिस्ट वॉच पहनते समय ध्यान रखें की पट्टा कलाई की हड्डी के पास हो।
शारदीय नवरात्रि : मनोवांछित फल प्राप्त करता है देवी का यह उपाय
घड़ी का डायल
रिस्ट वॉच पहनते समय ध्यान रखें कि घड़ी का डायल जरूरत से ज्यादा बड़ा न हो। बड़े डायल की घड़ी पहनने से आपको पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों तरफ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं बहुत छोटे डायल की घड़ी भी न पहनें। घड़ी के डायल के आकार की बात करें तो गोल या चौकोर आकार का डायल ज्यादा शुभ माना जाता है।
दुर्गा मां के इस मंदिर में राजा विक्रमादित्य ने 11 बार काटा था अपना शीश
किस हाथ में पहनें
वास्तु के अनुसार, इसके लिए कोई ऐसा नियम नहीं है कि आपको किस हाथ में घड़ी पहननी चाहिए। आप अपनी सुविधानुसार दाएं या बाएं हाथ में घड़ी पहन सकते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।