Wind Chimes

दुर्भाग्‍य का कारण भी बन सकती है विंड चाइम! जानें जरुरी बातें Wind Chimes

Wind Chimes for Wealth: विंड चाइम (Wind Chimes) को गुडलक साइन माना जाता है। फेंगशुई और वास्‍तु शास्‍त्र में विंड चाइम (Wind Chimes) को बहुत शुभ मानते हुए इसे घर के खास हिस्‍सों में लटकाने की सलाह दी गई है। विंड चाइम लगाने से घर में सकारात्‍मकता आती है। सुख-समृद्धि, खुशी बढ़ती है। कामकाज में तरक्‍की मिलती है। वहीं विंड चाइम लगाने का गलत तरीका या गलत जगह घर में दुर्भाग्‍य ला सकता है। ऐसे में विंड चाइम लगाने से जुड़ी ये अहम बातें जरूर लेनी चाहिए।

Wind Chimes : ऐसे लगाएं विंड चाइम

Wind Chimes
Wind Chimes

– विंड चाइम को हमेशा सही दिशा में लगाएं। यदि विंड चाइम लकड़ी का है तो उसे पूर्व और दक्षिण दिशा में लटकाएं। वहीं धातु वाले विंड चाइम को पश्चिम और उत्तर दिशा में लटकाएं। वरना इसमें गड़बड़ी घर के सदस्‍यों में मनमुटाव-कलह पैदा करेगा।

Zodiac Sign रातों-रात बदल जाती है इन राशि के लोगों की किस्मत, जानें कैसे?

घर की खुशियों में बाधा बनते हैं ये कांटेदार पौधे, शुभ कार्यों पर लगाते हैं रोक Plant Tips

– विंड चाइम को कभी भी किचन या पूजा घर में न लगाएं। यह जगह ऊर्जा के स्‍त्रोत होते हैं, इन जगहों पर विंड चाइम लाना ऊर्जा में असंतुलन पैदा कर सकता है। इससे खासतौर पर घर की महिलाओं की सेहत पर बुरा असर पड़ता है। विंड चाइम घर के मुख्य द्वार, बालकनी या खिड़की पर लगाना बेहतर होता है।

Wind Chimes
Wind Chimes

– वैसे तो बेडरूम में विंड चाइम लगाने से बचना चाहिए, लेकिन बेडरूम से जुड़ी बालकनी या खिड़की पर विंड चाइम लटका रहे हैं तो 9 रॉड वाला विंड चाइम ही लगाएं। वरना पति-पत्‍नी के दांपत्‍य जीवन पर बुरा असर पड़ता है।

– घर के मुख्‍य द्वार पर छोटा विंड चाइम न लगाएं, इससे नकारात्‍मक ऊर्जा बाहर नहीं जा पाएगी। जिस जगह पर विंड चाइम लगा रहे हैं, उसके अनुपात में इसका आकार चुनना चाहिए।

किस्मत वालों की हथेली में होती है शनि रेखा, बरसता है पैसा Saturn Line Indicates

धन दौलत में वृद्धि करते हैं शिव पुराण के ये उपाय Shiv Puran Upay

– विंड चाइम कभी भी ऐसी जगह पर नहीं लगाना चाहिए, जिसके नीचे लोग बैठते हों। ऐसा करना आर्थिक स्थिति पर नकारात्‍मक असर डालता है।

– कांच या प्‍लास्टिक की विंड चाइम कभी न लगाएं। विंड चाइम लकड़ी या धातु की ही लगानी चाहिए।

Wind Chimes
Wind Chimes

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।