Wind 1
राशिफल वास्तु टिप्स

घर में सुख और समृद्धि का होगा वास, यदि यहां लगाएंगे Wind Chime

Wind Chime : लोग अपने घर को सजाने के लिए कई तरह की चीजें लगाते हैं। वास्तु के अनुसार, कई बार ये चीजें जीवन पर अच्छा और बुरा प्रभाव डालते हैं। विंड चाइम Wind Chime से घर की खूबसूरती बढ़ने के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा भी आती है। विंड चाइम Wind Chime को सुख-समृद्धि व खुशियों का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इसे कहां लगाना चाहिए।

Wind 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

– घर के प्रवेश द्वार के पास चार छड़ी वाली विंड चाइम Wind Chime लगाना शुभ माना जाता है। आप इसे दरवाजे के परदे के साथ लटका सकते हैं। इससे आने वाली आवाज से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

– पढ़ाई में बच्चों का मन लगाने के लिए विंड चाइम Wind Chime को स्टडी रूम में लगाएं। इससे उनकी एकाग्रता शक्ति बढ़ेगी और पढ़ाई में मन लगेगा।

पति पत्नी के रिश्ते में मिठास और प्यार जगाए, ये सात सरल उपाय

– अगर आपके घरव में लगातार लड़ाई-झगड़े होते हैं तो आपको 9 छड़ी वाली विंड चाइम Wind Chime लगानी चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। और लड़ाई-झगड़े कम होते हैं।

– ऑफिस व कार्यक्षेत्र पर आठ छड़ी वाली विंड चाइम Wind Chime लगानी चाहिए। इससे एकाग्रता शक्ति बढ़ती है। काम में आने वाली बाधाएं दूर होकर सफलता के रास्ते खुलते हैं।

दुकान में लग जाएगी ग्राहकों की भीड़, अपनाएं यह खास उपाय : Vastu Tips

– घर के ड्राइंग रूम में 6 छड़ी वाली विंड चाइम Wind Chime लगाएं। वास्तु अनुसार, मेहमानों के कमरे में प्रवेश करने पर विंड चाइम के टकराने से जो आवाज आती है उससे रिश्तेदारों का व्यवहार आपके अनुकूल हो जाता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Wind Chime
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in