Money 1 1 1 ganeshavoice.in शुक्रवार की रात को करेंगे ये उपाय तो जल्द चमक जाएगी किस्मत : ways to shine luck
चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी राशिफल

शुक्रवार की रात को करेंगे ये उपाय तो जल्द चमक जाएगी किस्मत : ways to shine luck

ways to shine luck : आज हम आपको इलायची का एक ऐसा उपाय बता रहे हैं, जो धन-संपत्ति दिलाने के साथ ही आपकी हर मनोकामना भी पूरी कर सकता है। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ये उपाय शुक्रवार की रात 12 बजे बाद ही करें-

Money 1 1 1 ganeshavoice.in शुक्रवार की रात को करेंगे ये उपाय तो जल्द चमक जाएगी किस्मत : ways to shine luck

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

ऐसे करें उपाय- 

– शुक्रवार की रात 12 बजे से पहले अच्छी तरह से हाथ-पैर धोकर स्वच्छ हो जाएं और सफेद रंग के कपड़े पहन लें।

– इसके बाद कमल के आसन पर बैठी हुई मां लक्ष्मी की तस्वीर को घर के किसी शांत और साफ जगह पर स्थापित करें।

– अब इस तस्वीर के सामने 3 इलायची रखकर अपने ईष्टदेव का ध्यान करें। फिर मां लक्ष्मी- भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए शुक्रदेव से अपनी मनोकामना पूरी करने तथा सभी परेशानियां दूर करने की मन ही मन प्रार्थना करें।

Dhanteras 2021 : राशि के अनुसार करें खरीदारी, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

– इसके बाद शुक्र मंत्र ऊं द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: का 21 बार जाप करें।

– अब तीनों इलाइची अपने दाएं हाथ की मुट्टी में रख लें और नवग्रहों का ध्यान करते हुए अपनी परेशानियां दूर करने की प्रार्थना करें।

– इसके बाद मुट्ठी खोलें और उस पर 3 बार फूंक मारें। अब इलायची को एक कटोरी में रखकर मुख्य दरवाजे पर ले जाएं।

Dhanteras 2021 : राशि के अनुसार करें खरीदारी, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

– यहां उस कटोरी में कपूर भी रखें और उसे जला दें। जब इलाइची पूरी तरह से जल जाए तो उसे तुलसी के पौधे में डाल दें।

– तुलसी ना हो तो नदी में भी प्रवाहित कर सकते हैं। कुछ ही दिनों में आपको असर दिखने लगेगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in