vrat vidhi : गुरुवार का व्रत बेहद फलदायी माना जाता है। इस व्रत (vrat vidhi) का संबंध बृहस्पति देव से है। मान्यता है कि गुरुवार के व्रत से भगवान विष्णु और बृहस्पति ग्रह की कृपा मिलती है। साथ ही जीवन में संपन्नता आती है। इसके अलावा इस व्रत (vrat vidhi) से संतान और विवाह से जुड़ी समस्याएं दूर होती है। कहते हैं कि गुरुवार के व्रत में चूक होने पर व्रत का फल नहीं मिलता है। ऐसे में जानते हैं कि पीरियड के दौरान व्रत (vrat vidhi) करना चाहिए या नहीं। साथ ही इस व्रत (vrat vidhi) के दौरान किन बातों का खास ध्यान रखना जरूरी होता है।
vrat vidhi पीरियड के दौरान व्रत करे या नहीं?
इन वजहों से आना बंद हो जाता है पैसा, कभी न करें ये गलतियां
हथेली की बनावट खोलती है आपके कई राज, जानिए कैसे samudra shastra
गुरुवार के व्रत में शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है। ऐसे में अगर महिलाओं को पीरियड के दौरान गरुवार का व्रत नहीं करना चाहिए। शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार मासिक धर्म में शरीर अशुद्ध रहता है। इसलिए इस दौरान किसी प्रकार का व्रत नहीं किया जाता है. इसके अलावा पीरियड की अवधि में देवी-देवताओं की पूजा भी निषेध है। ऐसे में गुरुवार के व्रत में भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए।
Basant Panchami कब है बसंत पंचमी? जानिए पूजा-विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व
गुरुवार के व्रत में रखें इन बातों का ध्यान
गुरुवार का व्रत करने वालों को बाल, दाढ़ी और नाखून गलती से भी नहीं कटवाना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से व्रत का फल नहीं मिलता है। साथ ही गुरुवार के व्रत में बाल या घर नहीं धोना चाहिए। इसके अलावा इस व्रत के दौरान घर से कचड़ा या कबाड़ भी नहीं फेकना चाहिए। इतना ही नहीं, गुरुवार के व्रत में नमक का सेवन भी निषेध माना गया है।
पुरुष को नामर्द बनाती हैं ये गलतियां, सहनी पड़ती हैं यातनाएं
शीघ्र विवाह और संतान के लिए क्या करें?
शीघ्र विवाह और संतान के लिए के लिए बृहस्पतिवार का व्रत रखें। सुबह स्नान के बाद सूर्य को हल्दी मिलाकर जल अर्पित करें। इसके बाद हल्दी का माला से बृहस्पति के मंत्र (ॐ बृं बृहस्पतये नमः) का जाप करें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।