Venus planet

मैरिड लाइफ तबाह करता है कमजोर शुक्र, इस विधि से करें मजबूत Venus planet

Venus planet : ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह का विशेष स्थान है। शुक्र (Venus planet) को ऐश्वर्य, दामपत्य जीवन, सुख (Venus planet) और विलासिता कारक माना गया है। शुक्र अगर किसी जातक की कुंडली में मजबूत होता है तो उसे जीवन में हर तरह की सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं। वहीं यदि कुंडली में शुक्र कमजोर है तो जातक को आर्थिक दिक्कतें और वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं कि शुक्र ग्रह के कमजोर होने के संकेत क्या हैं और इसे किस प्रकार मजबूत किया जा सकता है।

Venus planet

Venus planet
Venus planet

Valentine Week आखिरी 4 दिन इन राशियों के लिए वरदान, हासिल करेंगे सबकुछ

एक इलायची बना सकती है आपको करोड़पति Cardamom Benefits

कुंडली में शुक्र के कमजोर होने के संकेत
अगर लगातार आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो यह इस बात का संकेत है कि कुंडली का शुक्र कमजोर है। घर में पैसा नी टिकना भी कमजोर शुक्र का लक्षण माना जाता है। साथ ही यदि वैवाहिक जीवन में तनाव की स्थिति बनी हुई है, तो ये ही कमजोर शुक्र की निशानी है। इसके अलावा अगर मान-सम्मान में कमी आने लगे तो समझ लेना चाहिए कि कुंडली का शुक्र कमजोर है।

शरीर के इन अंगों पर मौजूद तिल में छुपे हैं कई राज Mole Astrology

कुंडली में शुक्र के शुभ संकेत
जब जिंदगी में अचानक भौतिक सुख-सुविधाएं प्राप्त होने लगे तो ये शुक्र के शुभ होने का संकेत है। साथ ही अगर अचानक किसी कार्य में सफलता मिलने लगे तो समझना चाहिए कि कुंडली का शुक्र शुभ स्थिति में है। वहीं अगर मान-सम्मान में अचानक वृद्धि होने लगे तो यह कुंडली में शुक्र के मजबूत होने का संकेत है।

माघ पूर्णिमा पर बन रहा खास संयोग, ये उपाय करेंगे हर परेशानी का निदान Magh Purnima 2022

शुक्र को मजबूत करने के लिए क्या करें?
शुक्लपक्ष के शुक्रवार या पूर्णिमा के दिन शुक्र के मंत्रों का जाप करने से कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होती है। महिलाओं का सम्मान करने से शुक्र मजबूत होता है। शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की उपासना करने से शुक्र का शुभ परिणाम मिलता है। इसके अलावा शुक्रवार के दिन दान करने से शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है।

Venus planet
Venus planet

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।