Venus Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह (Venus Gochar) के गोचर का खास महत्व माना जाता है। क्योंकि शुक्र देव (Venus Gochar) धन, वैभव, विलासता, भौतिक सुख और लग्जीरियस लाइफ के कारक माने जाते हैं। आपको बता दें कि शुक्र देव ने 23 मई को मेष राशि में प्रवेश किया है। जिसका प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनको ये गोचर लाभप्रद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं ये 3 राशियां कौन सीं हैं…
Venus Gochar 2022
मिथुन राशि: आप लोगों के 23 मई से अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि शुक्र देव ने आपके 11वें भाव में गोचर किया है। जिसको इनकम और लाभ का भाव कहा जाता है। इसलिए इस समय आपकी आय में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। साथ ही आय के नए- नए साधन भी बनेंगे। अगर आप अविवाहित हैं तो आपको विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
वहीं आप इस दौरान किसी व्यावसायिक डील में आपको अच्छा धनलाभ में हो सकता है। इसके साथ ही शुक्र ग्रह आपके दूसरे स्थान और सप्तम भाव के स्वामी हैं, जिसको जीवनसाथी व साझेदारी का भाव कहते हैं। इसलिए समय आपको लाइफ पार्टनर का पूरा सहयोग प्राप्त हो सकता है। साथ ही पार्टनरशिप के काम में आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है।
इन राशि के लड़कों के साथ हर लड़की चाहती है शादी करना Zodiac Sign
बेहद बुद्धिमान-चुस्त होते हैं मिथुन लग्न के बच्चे Gemini Child
कर्क राशि: शुक्र देव आपकी गोचर कुंडली में दशम स्थान में भ्रमण करेंगे। जिसे कार्यक्षेत्र और नौकरी, बिजनेस का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको नई जॉब का ऑफर आ सकता है। साथ ही कार्यक्षेत्र और जॉब में आपका स्थान परिवर्तन हो सकता है और आपको मनचाही जगह पोस्टिंग मिल सकती है।
इस आपकी कार्यशैली में भी निखार देखने को मिलेगा। जिससे आपके बॉस खुश हो सकते हैं। जो लोग चंद्र देव से संबंधित व्यापार (खान- पान, ट्रैवेल एजेंट्स, होटल इंडस्ट्री और ऑटोमोबाइल) क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उनको यह समय लाभकारी रहने वाला है। ग्रहों की चाल की स्थिति को देखते हुए इस समय आपको माता का सहयोग प्राप्त हो सकता है। साथ उनके माध्यम से धन की प्राप्ति हो सकती है।
कर्म पर विश्वास रखते हैं इस तारीख को जन्मे लोग Ank Jyotish
अब इन राशि वालों की सोई किस्मत जागेगी Venus Transit
मीन राशि: आप लोगों पर 23 मई से शुक्र देव की कृपा हो सकती है। क्योंकि शुक्र देव ने आपकी गोचर कुंडली में धन और वाणी भाव में गोचर किया है। इसलिए इस दौरान आपको बिजनेस में अच्छा मुनाफा हो सकता है। साथ ही कोई किसी पुरानी डील में अच्छा धनलाभ हो सकता है। शेयर बाजार और सट्टा, लॉटरी में लगाए गए पैसे से आपको वर्तमान में लाभ होने के संकेत हैं।
वहीं शुक्र ग्रह आपके तीसरे स्थान के स्वामी है। जिसको पराक्रम और भाई- बहन का भाव कहते हैं। इसलिए इस समय आपके पराक्रम और साहस में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही जिन लोगों का करियर वाणी से संबंधित है (वकील, शिक्षक, मार्केटिंग का काम) उनको यह समय लाभकारी रह सकता है। वहीं इस समय आप एक पुखराज धारण कर सकते हैं। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती मिलेगी।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।