venus and mars : ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रह के राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर होता है। साथ ही गहों के युति योग का प्रभाव भी राशिचक्र के सभी 12 राशियों पर पड़ता है। धनु राशि में शुक्र और मंगल (venus and mars) की युति हुई है। ज्योतिष में शुक्र को धन-वैभव का कारक माना गया है। जबकि शौर्य और पराक्रम का कारक ग्रह मंगल है। वैसे तो शुक्र-मंगल की युति (venus and mars) का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 3 राशियों के लोग सबसे अधिर प्रभावित होंगे। आगे जानते हैं इन 3 राशियों के बारे में…
venus and mars
5 ग्रहों का महासंयोग, इन राशि वाले रहें सतर्क, होगी धन हानि Panch Grahi Yog
यूपी के इस मंदिर में होती है मेंढक की पूजा, कारण जानकर होगी हैरानी
मिथुन (Gemini)
कुंडली के 7वें यानि जीवन के भाव में शुक्र और मंगल की युति हुई है। इस युति का सुखद परिणाम मिलेगा। इस अवधि में शादीशुदा जिंदगी खुशहाल रहेगी। लाइफ पार्टनर से रिश्ते मधुर होंगे। साझेदारी वाले व्यापार में आर्थिक सफलता मिलेगी। नया व्यापार शुरू करने के लिए समय उत्तम है। परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
इन लोगों को भारी पड़ेगी शनि की उल्टी चाल, हो सकती है पैसों की तंगी
वृश्चिक (Scorpio)
शुक्र और मंगल की युति कुंडली के दूसरे भाव में हुई है। द्वितीय भाव धन का होता है। ऐसे में इस युति से जीवन में धन लाभ के योग बनेंगे। ग्रहों की युति के दौरान शुभ समाचार मिलेगा। इसके अलावा नौकरी-व्यापार में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। अटका हुआ धन वापस मिल सकता है। वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल देव हैं, इसलिए इस राशि के जातकों को यह युति लाभकारी साबित होगा।
घर में लगाएं यह चमत्कारी पौधा, मां लक्ष्मी बरसाएंगी धन-दौलत Mpney Tips
कुंभ (Aquarius)
शुक्र-मंगल की युति कुंभ राशि की कुंडली के 11वें भाव में हुआ है। कुंडली का ग्यारहवां भाव आय का होता है। ऐसे में मंगल और शुक्र की युति कुंभ राशि वालों के लिए लाभकारी साबित होगा। दैनिक आय में वृद्धि होगी। मीडिया, मेडिकल, कला और पुलिस विभाग से जुड़े लोगों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा। दरअसल कुभ राशि का स्वामी ग्रह शनि है। साथ ही शनि और शुक्र की मित्रता रहती है। इसलिए इस राशि के जातकों को इस युति से फायदा होगा।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।