Vastu Tips For Bathroom

Vastu Tips: नहाने के बाद कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां?

Vastu Tips For Bathroom: घर के हर हिस्‍से की तरह (Vastu Tips) बाथरूम के लिए भी वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ जरूरी नियम बताए हैं। (Vastu Tips) इसमें बाथरूम-टॉयलेट बनाने की सही दिशा के अलावा उनके इस्‍तेमाल और रख-रखाव से जुड़े कुछ नियम भी शामिल हैं। यदि बाथरूम को लेकर इन नियमों की अनदेखी की जाए तो यह आर्थिक स्थिति भारी पड़ती हैं और खासा नुकसान कराती हैं।

Vastu Tips For Bathroom

Vastu Tips For Bathroom
Vastu Tips For Bathroom

बाथरूम की गंदगी पड़ेगी बहुत भारी
बाथरूम के इस्‍तेमाल के दौरान की गई कुछ गलतियां धन हानि का कारण बनती हैं। जैसे नहाने के बाद बाथरूम को गंदा छोड़ना आपको कंगाल कर सकता है। बाथरूम की गंदगी और उसकी गलत स्थिति राहु-केतु ग्रह को अशुभ फल देने पर मजबूर करती है। इसलिए बाथरूम को कभी भी गंदा न छोड़ें. इसके अलावा बाथरूम में गीले कपड़े भी न छोड़ें।

Akshaya Tritiya 2022 : अक्षय तृतीया पर बन रहे 3 राजयोग, देंगे यह फल

अक्षय तृतीया पर जरुर करें यह कार्य, मिलेगी मांं लक्ष्मी की कृपा Akshaya Tritiya 2022

टपकते हुए नल
नलों से पानी लीक होना बड़ा वास्‍तु दोष पैदा करता है। इसके अलावा पानी की बर्बादी परिवार के धन और सम्‍मान की हानि कराती है। लिहाजा घर में किसी भी नल के लीक होने पर उसे तुरंत ठीक कराएं, वरना बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

Vastu Tips For Bathroom
Vastu Tips For Bathroom

बाथरूम में बाल छोड़ना
बाल धोने के दौरान कुछ बाल टूटकर गिर जाते हैं। नहाने के बाद बाथरूम में अपने ये टूटे हुए बाल छोड़ना शनि देव और मंगल देव को नाराज कर देता है। इससे शनि और मंगल बुरा फल देने लगते हैं। इस कारण बनते हुए काम बिगड़ने लगते हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी तरक्‍की नहीं मिलती है। बेवजह संघर्ष करना पड़ता है।

अब 15 दिन बाद लग रहा है चंद्र ग्रहण, जानें इसका प्रभाव Lunar Eclipse 2022

इन 4 राशि वालों के लिए बना राजयोग, मिलेगा तगड़ा धनलाभ Raj Yog 2022

खाली बाल्‍टी
पानी भरने के बर्तनों का खाली रहना घर में गरीबी लाता है। फिर चाहे वह पीने का पानी रखने वाले रसोई के बर्तन हों या बाथरूम की खाली बाल्‍टी। लिहाजा गरीबी से बचना चाहते हैं तो कभी भी बाथरूम में खाली बाल्‍टी न छोड़ें। नहाने के बाद बाल्‍टी को पानी से भरने के बाद ही बाहर निकलें।

नहाने के बाद कपड़े धोना
कई लोग नहाने के बाद गंदे कपड़े धोते हैं, जबकि ऐसा करना बिल्‍कुल गलत है। हमेशा नहाने से पहले गंदे कपड़े धो लेना चाहिए।

Vastu Tips For Bathroom
Vastu Tips For Bathroom

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।