Vastu Tips

घर में इस जगह पर रखें फ्रिज, मिलेंगे तमाम फायदे Vastu Tips

Vastu Tips for Refrigerator : वास्‍तु शास्त्र (Vastu Tips) में हर चीज को रखने के कुछ खास स्थान बताए गए हैं। इनमें घर को (Vastu Tips) मैनेज करने के तमाम चीजों के बारे में भी जिक्र है। कई लोग अपने घर को वास्तु के हिसाब से ही बनवाते हैं। इसमें किचन का भी खास रोल होता है। इसके हिसाब से फ्रिज को भी एक खास जगह पर ही रखना चाहिए। फ्रिज को ऐसी जगह रखना चाहिए कि यह देखने में भी अच्‍छा लगे और वास्‍तु के नियमों के भी अनुरूप हो। ऐसे में आइए जानें कि ये सब संभव कैसे है?

Vastu Tips for Refrigerator

Vastu Tips
Vastu Tips

Vastu Tips फ्रिज और दीवार के बीच बनाकर रखें दूरी
वास्तु के हिसाब से फ्रिज को उत्‍तर-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए। इसके साथ ही यह दीवारों और कोनों से कम से कम एक फीट की दूरी पर भी होना चाहिए।

अगर आप फ्रिज को रखने में इस बात का ध्‍यान नहीं रखेंगे तो आपके परिवार के लोगों को बीमारियों के साथ-साथ धन की कमी का भी सामना करना पड़ सकता है।

साथ ही फ्रिज को हमेशा ऐसे रखना चाहिए कि इसपर सीधी धूप न आए, खास तौर से गर्मियों के महीने में फ्रिज को रखने में इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए।

रजनीगंधा का पौधा लगाने से होता है बड़ा लाभ Rajnigandha

धन लक्ष्मी आने से पहले देती हैं ये शुभ संकेत, हो सकता है धनलाभ Astro Tips

Vastu Tips
Vastu Tips

Vastu Tips फ्रिज को पश्चिम दिशा में रखने के फायदे
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में परिवार के लोगों के बीच में रिश्ते मधुर बने रहें और सभी लोग सुख शांति से एक-दूसरे के साथ रहें तो आपको फ्रिज पश्चिम दिशा की ओर रखें।

Vastu Tips किसी दरवाजे के सामने न रखें फ्रिज को
घर में फ्रिज रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि फ्रिज के सामने कोई दरवाजा ना हो। ऐसा माना जाता है कि दरवाजे के सामने फ्रिज होने से पॉजिटिव एनर्जी के फ्लो में रुकावट पैदा होती है। इस वजह से घर में मानसिक अशांति रहने के साथ ही आर्थिक नुकसान भी होता है।

3 चाबियों से खुलते है बद्रीनाथ धाम के कपाट, किसके पास होती हैं ये चाबियां Badrinath Yatra 2022

ग्रहों का रंगों से है खास कनेक्शन, जानें कहां कैसा रंग करें यूज Plant Color

Vastu Tips
Vastu Tips

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।