vastu 1
राशिफल वास्तु टिप्स

गरीबी और दरिद्रता को न्यौता देते हैं आपके द्वारा किए गए ये काम Vastu Tips

Vastu Tips : हर व्यक्ति जीवन में ऐशो-आराम चाहता है। इसके लिए लोग मेहनत भी खूब करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें इसका फल नहीं मिल पाता। कई बार कमी आपकी मेहनत में नहीं होती। वास्तु के मुताबिक, आपके आसपास की चीजें, और आपके द्वारा किए गए काम भी आपकी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर डालते हैं।

vastu 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

कुछ गलत कार्यों को करने से माता लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप इन कार्यों को ना ही करें। आइए जानते हैं इनके बारे में-

किचन को साफ ना करना-
वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन में पड़े झूठे बर्तन आर्थिक समस्याएं पैदा करते हैं। इसलिए भोजन बनाने के तुरंत बाद ही किचन साफ करें। इसके साथ ही रात को सोने से पहले भी बर्तन व किचन साफ करें।

लव लाइफ के लिए बेस्ट होते हैं इन राशियों के लोग, जाने अपना पार्टनर की राशि 

बिस्तर पर ही खाना खा लेना-
कई लोग बिस्तर पर बैठकर भोजन करते हैं। लेकिन वास्तु के अनुसार, बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से कर्ज चढ़ता है।

शाम के समय किसी को ना दें ऐसी चीजें-
वास्तु के अनुसार, सूर्यास्त के बाद दही, अचार आदि खट्टी चीजें किसी को देने से बचना चाहिए। इससे घर की बरकत कम हो सकती है। इसके अलावा शाम के समय किसी को नमक भी नहीं देना चाहिए।

मालामाल होने के लिए 7 अक्‍टूबर से कर लें ये काम Shardiya Navratri 2021

बाथरूम की बाल्टी खाली रखना-
किचन में पानी के बर्तन भी खाली रखना अशुभ माना जाता है। इसके कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in