Valentine’s Day 2022 : वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day 2022) आने वाला है। हर प्रेमी जोड़ा इस दिन को शानदार बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है। इसमें से कुछ ऐसे भी प्रेमी जोड़े हैं जो अपने प्रेमी के साथ ही विवाह के बंधन में बांधना चाहता है। वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day 2022) प्रेमियों के लिए निर्धारित किया गया एक ऐसा खूबसूरत दिन होता है जिस दिन प्रेमी अपने दिल की बात अपने पार्टनर से साझा करते हैं। हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में एक खूबसूरत पार्टनर का साथ हो।
वहीं ज्योतिष के अनुसार बात करें तो शुक्र ग्रह प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए जिम्मेदार माना जाता है। आज हम इस लेख में बताएंगे कि कुंडली में किन ग्रहों की ऐसी विशेष स्थिति बनती है जिनकी वजह से व्यक्ति का प्रेम और वैवाहिक जीवन शानदार रहने वाला है। साथ ही बताएंगे शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए उपाय…
प्रेम में पड़ा व्यक्ति जानना चाहता है कि उसका विवाह उसकी प्रेमिका या उसके प्रेमी से होगा की नहीं उन्हें जानने में बेहद दिलचस्पी होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको नीचे ग्रहों की कुछ स्थितियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे प्रेम विवाह होने की संभावना का संकेत मिलता है।
करियर में खूब तरक्की करते हैं 3 राशियों के लोग zodiac sign
आपसी पहलु, स्थिति और युति के साथ सातवें भाव के स्वामी का पंचम भाव के स्वामी के साथ संबंध हो या फिर आपसी युति प्रेम विवाह के लिए एक मजबूत योग बनाता है।
लग्न भाव में शुक्र के साथ पंचम भाव के स्वामी का संयोजन या युति और सातवें भाव का पहलू होने से व्यक्ति को प्रेम विवाह का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
शुक्र और चंद्रमा की युति और पंचम और सप्तम भाव के स्वामी के साथ संबंध हो तो व्यक्ति को प्रेम विवाह का सुख मिलता है।
आएगा बेशुमार पैसा, घर की उत्तर दिशा में लगा लें ये खास पौधा Morpankhi
जहां ग्यारहवां भाव महत्वाकांक्षाओं और इच्छा की पूर्ति का घर होता है, वहीं पांचवा भाव प्रेम और भावनाओं का घर होता है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में एकादश और पंचमेश भाव को एक साथ मिलाया जाए साथ में सातवें भाव या सातवें भाव के स्वामी के साथ कोई संबंध हो तो भी व्यक्ति के जीवन में प्रेम विवाह के प्रबल योग बनते हैं।
यदि राहु का संबंध पंचम या सातवें भाव से हो या शुक्र के साथ युति हो तो व्यक्ति की शादी एक अंतरजातीय, अंतर धर्म विवाह हो सकती है। यहां तक मुमकिन है कि ऐसे व्यक्तियों का पार्टनर विदेशी भूमि से ताल्लुक रखता हो।
इन लोगों की लाइफ में होगा बड़ा बदलाव, जानिए अपनी राशि Mercury Transit
यदि शुक्र पांचवें या सातवें घर में मंगल के साथ स्थित है तो यह प्रेम को विवाह के प्रबल योग बनते हैं। हालांकि ज्योतिष के मुताबिक विवाह के बाद जीवन में समस्याएं बनी रह सकती है।
ज्योतिषीय उपाय
प्रेम को मजबूत बनाएं रखने के लिए राधा कृष्ण की पूजा करें। इससे प्रेम संबंध मजबूत होते हैं। ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति को अपने बेडरूम में गुलाब क्वार्ट्ज से बने लव बर्ड्स का एक जोड़ा रखना चाहिए, इससे भी प्रेम संबंध मधुर और शानदार बनते हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार प्रेम जीवन में किसी भी तरह की कोई बाधा आ रही है तो वह शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने के पश्चात लाल रंग के पुष्प अर्पित करने से बाधाएं दूर होती है।
इसके अलावा कुंडली में पंचम भाव और सप्तम भाव के स्वामी को मजबूत करने से भी प्रेम विवाह के योग प्रबल होते हैं। प्रेमी जोड़े अपने जीवन में प्यार बढ़ाने के लिए रोज क्वार्ट्ज स्टोन रिंग, ब्रेसलेट या पेंडेंट भी पहन सकते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
Mangal Gochar : ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह (Mangal Gochar) का राशि परिवर्तन होने वाला… Read More
Love horoscope : आज से प्यार का सप्ताह यानि (Love horoscope) कि वैलेंटाइन वीक शुरु… Read More
February : युवा वर्ग द्वारा पश्चिमी देशों की तर्ज पर (February)अब भारत में भी वैलेंटाइन… Read More
Weekly Horoscope : इस सप्ताह आपका भाग्य चमकेगा या (Weekly Horoscope) बनते काम बिगडे़ंगे। (Weekly… Read More
Tirgrahi Yog : साल 2022 की शुरुआत में ही यह दूसरा मौका है, (Tirgrahi Yog)… Read More
Aaj ka Rashifal : जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारे। (Aaj ka Rashifal) मेष,… Read More