Umiyadham Temple 1 ganeshavoice.in यहां बन रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर, 400 कमरों का हॉस्टल भी होगा : Umiyadham Temple
धर्म दर्शन राशिफल

यहां बन रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर, 400 कमरों का हॉस्टल भी होगा : Umiyadham Temple

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in यहां बन रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर, 400 कमरों का हॉस्टल भी होगा : Umiyadham Temple

Umiyadham Temple : गुजरात में उमिया माता का मंदिर बनने जा रहा है। उमिया माता गुजरात के कड़वा पाटीदारी किसान समुदाय की कुल देवी मानी जातीं हैं। उमिया धाम के नाम से बनने वाले इस मंदिर को 1500 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) नें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंदिर के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया था। उमिया धाम का मंदिर (Umiyadham Temple) से जुड़ी और भी खासियतें जानते हैं।

Umiyadham Temple 1 ganeshavoice.in यहां बन रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर, 400 कमरों का हॉस्टल भी होगा : Umiyadham Temple
Umiyadham Temple in gujrat

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

74 हजार वर्ग गज भूमि में बनने वाले उमिया माताजी संस्थान ऊझा में मुख्य मंदिर के निर्माण के साथ ही एक 13 मंजिला इमारत भी बनेगा। मंदिर से सटे हुए इस इमारत में 400 कमरों का हॉस्टल होगा। जिसमें पाटीदार समाज से यूपीएससी और जीपीएससी की तैयारी करने वालों के इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

भूलकर भी नहीं लगानी चाहिए शिवजी की ऐसी मूर्ति या फोटो, नहीं तो… 

साथ ही इस इस हॉस्टल में 1200 लड़के-लड़कियों के रहने की सुविधा होगी। इसके अलावा उमैया धाम परिसर में एक बैंक्वेट हॉल के साथ-साथ और हॅास्पटल भी रहेगा। मंदिर में दर्शन को आने वालों के लिए दो मंजिला पार्किंग सुविधा रहेगी। जिसमें तकरीबन 1000 कार आसानी से पार्क किए जा सकेंगे।

नव वर्ष के पहले दिन करें ये आसान उपाय, मां लक्ष्मी दोनों हाथों से बरसाएंगी धन

उमिया मंदिर 255 फीट लंबा और 160 फीट चौड़ा होगा। इस मंदिर की भू-तल से लेकर कलश तक की ऊंचाई करीब 132 फीट रहेगी। इसके साथ ही महापीठ (प्लेटफॉर्म) की ऊंचाई करीब 6 फीट रखी जाएगी। इस मंदिर में स्थापित किए जाने वाले देवता की प्रतिमा की ऊंचाई 22 फीट होगी। मंदिर में कुल मिलाकर 92 पिलर होंगे। इस पिलर को प्राचीन शास्त्र के आधार पर बनाया जाएगा। उमिया देवी के इस विशालकाय मंदिर में एक भी लोहे की कील इस्तेमाल नहीं की जाएगी।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in