turmeric 1 ganeshavoice.in धन, नौकरी समेत कई परेशानियों को चुटकी में दूर करती है हल्दी turmeric
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

धन, नौकरी समेत कई परेशानियों को चुटकी में दूर करती है हल्दी turmeric

turmeric : हल्दी का प्रयोग मांगलिक कार्यों में अवश्य किया जाता है। भगवान विष्णु की पूजा में विशेष तौर पर हल्दी का प्रयोग किया जाता है। हल्दी से जुड़े कुछ उपायों को करके आप जीवन की समस्याओं से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं…

turmeric 1 ganeshavoice.in धन, नौकरी समेत कई परेशानियों को चुटकी में दूर करती है हल्दी turmeric

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

1. यदि आपके घर में कलह और आर्थिक परेशानियां चल रही हैं तो इसका कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी हो सकता है। घर की नकारात्मकता दूर करने के लिए घर के चारों कोनों में पिसी हुई हल्दी का छिड़काव कर दें, बाद में उसे पोंछा लगाकर साफ कर दें। इससे आपकी समस्याएं दूर होती हैं और घर में सुख समृद्धि आती है।

इन अक्षरों से शुरु होने वाले नाम की लड़कियां होती हैं बहुत भाग्यशाली

2. पानी में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर हर गुरुवार को घर में हल्दी के पानी का छिड़काव करें। इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। इससे आपकी वित्तीय स्थिति मजबूत होती है और घर में सुख शांति का वातावरण बना रहता है।

शरीर की बनावट बताती है कि आप धनवान rich बनेंगे या नहीं

3. यदि वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ रही हो पति से तनाव चल रहा हो तो गुरूवार के दिन पीले वस्त्र धारण करें और एक हल्दी की गांठ रखकर इस मंत्र का एक माला जाप करें। इसके साथ ही शाम के समय बेसन से बनी चीजों का सेवन करें। मंत्र है, ऊं रत्यै कामदेवायः नमः

अगले 6 माह तक इन राशि वालों को मिलेगा सब कुछ Margi Shani 2021

4. यदि आप किसी काम से जाते हो तो प्रतिदिन अपने माथे पर हल्दी का तिलक लगाकर ही घर से बाहर जाएं। इसके साथ ही पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर स्नान करें। मान्यता है कि इससे आपका भाग्य साथ देने लगता है। नौकरी से संबंधित समस्याएं दूर होती हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged turmeric
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in